गणेश चतुर्थी व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, गणपति जी हो जायेंगे नाराज

aakrati.in

गणेश चतुर्थी  के दिन व्रती महिलाएं भूलकर भी काले रंग के कपड़े न पहनें. इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है।

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

गणेशजी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एक पौराणिक कथा के अनुसार विघ्नहर्ता गणेश जी ने तुलसी जी का विवाह प्रस्ताव ठुकरा दिया था. 

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

जिसके बाद तुलसी जी ने गणेश जी को दो विवाह का श्राप दिया था, इसके बाद गणेश पूजन में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है. 

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

इस दिन चंद्रमा को जल में दूध और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दिया जाता है, इसके बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है। लेकिन अर्घ्य देते समय ध्यान दें कि अर्घ्य के जल की छींटे पैरों पर नहीं पड़नी चाहिए. 

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

इस दिन दिन व्रती महिलाएं कंदमूल वाले फल व सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही मूली, चुकंदर, गाजर और प्याज आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। 

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

इस दिन भूल से भी गणेश जी की सवारी मूषक यानि चूहे को सताना नहीं चाहिए. ऐसा करने से गणेश जी नाराज हो सकते हैं.

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

गणेश चतुर्थी पूजन में ज़रूर शामिल करें ये चीज़े

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

पूजा के लिए लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, जनेऊ, सुपारी, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, गंगाजल, गणपति की मूर्ति, लाल फूल, 21 गांठ दूर्वा, रोली, मेहंदी, सिंदूर अक्षत, हल्दी, मौली, इत्र, अबीर, गुलाल, गाय का धी, दीप, धूप...

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से 

.... 11 या 21 तिल के लड्‌डू, मोदक, मौसमी फल, सकट चौथ व्रत कथा की पुस्तक, चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए (दूध, गंगाजल, कलश, चीनी). दान के लिए (गाय को हरा चारा, अन्न, वस्त्र). 

सभी फोटोज गूगल के सौजन्य से