हेल्लो दोस्तों भारत देश में हर त्योहार का माहौल कुछ दिन पहले से ही बनने लगता है। त्योंहारों की पहले से ही तैयारी करनी होती है। होली का त्योहार भी ऐसा ही एक त्योहार है लेकिन इसके लिए की जाने वाली तैयारियां थोड़ी अलग होती हैं क्योंकि मुख्य रूप से आपको खुद को रंगों से होने वाले नुकसानों से खुद को बचाना होता है या होली के बाद रंग छुड़ाने की मशक्कत थोड़ी आसान हो जाए इसके लिए तैयारी करनी होती है। Tips For Removing Holi Colors
ये भी पढ़िए : होली की रात करें ये 5 चमत्कारिक उपाय, मिलेगा जीवन में यश, धन, सम्मान…
बाजार में इन दिनों मिलावटी रंग बिक रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं घटिया रंग का उपयोग किया जाता है तो शरीर को कई नुकसान हो सकता है सबसे ज्यादा केमिकल रंगों में होता है यह केमिकल ऑयली, ड्राई और सेंसेटिव स्किन वालों को काफी परेशान करती है हार्मफुल केमिकल के कारण शरीर में रिएक्शन होता है जिससे खुजली होती है और शरीर में छोटे-छोटे फुंसी हो सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि आपकी होली आसान और सुरक्षित हो तो इन उपायों को आप होली खेलने से पहले जरूर आजमाकर देखें।

कोल्ड क्रीम या तेल लगाएं :
होली खेलने से पहले अपने शरीर पर अच्छे से कोल्ड क्रीम या खोपरे का तेल लगा लें। कितना भी कैमिकलयुक्त रंग क्यों न हो, यदि आप पहले से ये काम कर लेंगे तो वो आसानी से निकल जाएगा। आंखों के नीचे, नाक के आस-पास, कानों पर, हाथों की ऊंगलियों के बीच कोल्ड क्रीम या तेल का प्रयोग अच्छे से करें, ये शरीर के वो हिस्से हैं, जहां से रंग छुड़ाना इतना आसान नहीं होता है।
पूरी बांह के कपड़े पहन लें :
होली पर कोशिश करें आप अपनी त्वचा को ज्यादा से ज्यादा ढंक लें। शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों को यदि आप ढंक लेते हैं तो यह आपके लिए ही फायदेमंद रहेगा। छोटे कपड़े पहनेंगे तो रंग ज्यादा जगहों पर लगेगा और आपके लिए रंग निकालना उतना ही मुश्किल हो जाएगा या फिर रंग निकालने के लिए आपको घंटों मेहनत करना पड़ सकती है।
ये भी पढ़िए : होली पर मेहमानों को खिलाएं होममेड चावल के चिप्स, ये है आसान विधि
एलोवेरा जेल लगाएं :
यदि आपको त्वचा संबंधी कोई एलर्जी होती है या रंग खेलने से छोटे- छोटे दाने उठने लगते हैं तो अपनी त्वचा पर पहले से एलोवेरा जेल लगा लें। इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा का बचाव हो सकता है। कोशिश करें कि ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और लगाने के बाद इसे धोने की बजाय अच्छे से सूखने दें। जब यह सूख जाए तो आराम से रंग खेल लें।
कान में रूई लगाएं :
आप होली वाले दिन किसी का इंतजार करने की बजाय सुबह से ही अपने कानों में रूई लगा लें ताकि अचानक यदि कोई आपको रंग लगाए तो आपके कानों को नुकसान न पहुंंचे। रूई लगने से न तो आपके कानों के भीतर रंग पहुंचेगा और कान के ऊपर- ऊपर से ही आपको रंग छुड़ाना होगी। यदि रंग लगेगा ही तो सिर्फ रूई पर लगेगा, जिसे आप होली खेलने के बाद आराम से निकालकर फेंक सकते हैं।

बेसन, नींबू और दूध का इस्तेमाल:
रंग खेलने के बाद बारी आती है उसे छुड़ाने की. होली के रंगों को मिटाने में बेसन, नींबू और दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस्तेमाल करने के लिए तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. रंग खेल लेने के बाद इस पेस्ट को रंग वाली जगहों पर लगा कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. पेस्ट के सूख जाने के बाद स्किन धो लें. स्किन पूरी तरह साफ हो जाएगी.
खीरे का रस:
होली के रंगों को छुड़ाने में खीरे का रस बहुत असरदार होता है. खीरे के रस में गुलाब जल और एक चम्मच साइडर विनेगर को मिला कर लेप तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और कुछ देर के बाद चेहरा धो लें. इससे आपकी स्किन पूरी तरह साफ हो जाएगी और होली का रंग गायब हो जाएगा. होली के बाद स्किन ड्राइ हो जाती है. ऐसे में यह अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह भी काम करता है.
ये भी पढ़िए : राशि के अनुसार इन रंगों से खेलेंगे होली, तो होंगे कई फायदे
मूली का रस:
होली के रंग को छुड़ाने में मूली का रस भी बहुत फायदेमंद होता है. इस्तेमाल करने के लिए मूली के रस में बेसन और दूध मिला लें. अच्छे से मिलाने पर गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा. बेसन की जगह पर मैदे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. होली खेलने के बाद चेहरे पर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. स्किन भी साफ हो जाएगी और स्किन को जरूरी मॉइश्चराइजर भी मिल जाएगी.
दूध में कच्चे पपीते का पल्प:
रंग को छुड़ाने के लिए दूध में कच्चे पपीते का पल्प मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके पेस्ट को तैयार करने के लिए दूध में मुल्तानी मिट्टी और तेल मिलाया जा सकता है. पेस्ट को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें और फिर चेहरे को धो लें. चेहरा पूरी तरह साफ हो जाएगा.
अस्वीकरण : आकृति.इन साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।