हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाह होती है, लेकिन इस तपती-चुभती गर्मी में चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है। गर्मियों में सबसे बुरा हाल चेहरा का होता है, धूप की वजह से चेहरा झुलस जाता है। गर्मियां आ चुकी हैं और इसके साथ ही स्किन केयर की टेंशन ने भी दस्तक दे दी है। गर्मी में स्किन गर्म हवा की वजह से ड्राई हो जाती है और फटने लगती है। Summer Face Packs To Protect Skin
मौजूदा समय में हर कोई साफ़, बेदाग़ और स्वस्थ त्वचा पाना चाहता है लेकिन रोजमर्रा की भागदौड़ में लोग पार्लर जाने का समय भी नहीं निकाल पाते हैं। व्यस्त लाइफस्टाइल और नौकरी के चलते लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं होता है।
ऐसे ही लोगों के लिए हम कुछ ऐसे फेस पैक लेकर आए हैं जिन्हें आप घर में करके हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। अच्छी त्वचा पाने के लिए आपको हर बार पार्लर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, घर बैठे भी आप अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं।
ऐसे में स्किन की देखभाल काफी जरूरी हो जाती है। इस मौसम में भले ही कितना ही सनस्क्रीन लगा लें या कितना ही चेहरे को कवर करके बाहर निकलें, लेकिन ड्राई स्किन की समस्या जस की तस रहती है।
विषयसूची :
दही लगाएं :
दही न सिर्फ स्किन में मॉइश्चर को लॉक करके रखता है बल्कि ये एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जो स्किन के दाग-धब्बों को भी दूर कर देता है। दही में लैक्टिक ऐसिड मौजूद होता है जोकि डेड स्किन सेल्स (मृत कोशिकाएं) को हटाकर रोम छिद्रों यानी पोर्स को टाइट कर देता है ताकि उनमें न तो किसी तरह की गंदगी जाए और न ही मॉइश्चर बाहर आए। इसकी वजह से ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स भी नहीं पनप पाते।
तरबूज का फैसपैक :
गर्मी में झुलसी त्वचा पर खोई हुई रौनक लौटाने के लिए तरबूज के सफेद भाग का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पैक के सूखने पर इसे फिर से चेहरे पर लगाएँ। ऐसा 10-15 मिनट तक करें। आप चाहें तो इस रस में कॉटन भिगोकर चेहरे पर फैला लें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा कोमल व मुलायम होगी तथा त्वचा के दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम होते जाएँगे।
Read more : पसीने की वजह से नहीं होगा मेकअप खराब
नारियल पानी से धोएं चेहरा :
नारियल के पानी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व चेहरे को कई इंफेक्शन बचाता है। नारियल के पानी से चेहरा धोने ठंडक और नमी तो मिलती है, इसके अलावा चेहरे जुड़े कई अन्य फायदे होते हैं। गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वालों को कील-मुंहासों की समस्या हो जाती है। इस समस्या में नारियल का पानी बहुत असरकारक साबित होता है। नारियल के पानी के चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत बरकरार रहती है। टैनिंग की समस्या से बचने के लिए नारियल के पानी से चेहरे को साफ करें।
आम का पल्प :
गर्मियों में ब्लैकहेड और डल चेहरे की समस्या बहुत होती है। ब्लैकहेड की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आम के पल्प, मिल्क पाउडर और शहद को मिलाकर स्क्रब बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इसके बाद आपकी स्किन शाइनिंग करेगी। मैंगो मड मास्क का इस्तेमाल करने के बाद आप ताजगी महसूस करेंगे। इस फेस पैक को बनाने के लिये आम का पल्प, ओट्स, शहद और दूध का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं। फिर मुंह को गुनगुने पानी से धो लें।
अस्वीकरण : आकृति.इन साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !