साबुदाना का यूं इस्तेमाल कर 1 दिन में पाएं झुर्रियों से हमेशा के लिए निजात

आज के समय की खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण स्किन खराब होना एक आम समस्या है। जिसके कारण आपकी स्किन रुखी, दाग, एक्ने, झाईयां, झुर्रियां, पिपंल जैसी न जाने कितनी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। जिससे निजात पाने के लिए आप मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट लेकर आते है, लेकिन हम आपको एक ऐसा नेचुरल रेमिडी बता रहे है। जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकते है। जानिए कैसे साबुदान के इस फेसपैक के बारें में। Sago Face mask for Glowing fair Skin Remove wrinkles

आपको चाहिए :

  • 2 चम्मच साबुदाना
  • 1 चम्मच गेंहू का आटा
  • एक चुटकी हल्दी पाउडर
  • आधा कप पानी
Sago Face mask for Glowing fair Skin Remove wrinkles
Sago Face mask for Glowing fair Skin Remove wrinkles

गेंहू का आटा:
इसमें ऐसे विटामिन्स और मिनरल्स पाएं जाते है। जो कि आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएं रखता है।

हल्दी:
यह नेचुरल एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। जो कि आपके चेहरे से एक्ने, पिंपल और दाग-धब्बें आसानी से हटा देती है।

साबुदाना:
आपकी स्किन को स्मूद और दाग रहित बनाता है। यह स्किन को नेचुरल बनाता है।

ऐसे बनाएं ये रेमिडी
सबसे पहले एक सूपपैन लें और उसमें साबुदाना और पानी डालें। इसके बाद इसे उबालें। जब तक कि साबुदाना मुलायम न हो जाएं। सॉफ्ट हो जाने के बाद गैस बंद कर दें। अब इस साबुदाना को एक बाउल में डाल लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच आटा और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका ये मास्क लगाने के लिए तैयार है।

चेहरे पर ऐसे लगाएं
इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 20 मिनट इसे सुखने दें। इसके बाद नार्मल पानी से धो लें। इसे सप्ताह में 2 बार यूज करें। आपको फर्क नजर आ जाएगा।

Leave a Comment