इस वजह से हो जाते है आँखों के डार्क सर्कल, ऐसे कर सकते है दूर

अक्सर आपने देखा होगा की कई ऐसे लोग होते है जिनकी आंखों के नीचे आमतौर पर काले घेरे देखने को मिल जाते है। बताना चाहेंगे की इसके पीछे बताया जाता है की होते है जब आपकी नींद पूरी ना हो पाये या फिर कम नींद लेने की वजह इस तरह के काले घेरे आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की जब आप तनाव ज्यादा लेने लगते है तो इस तरह के काले घेरे हो जाते है। मगर आपको बता दे की यह सच नहीं है, आँखों के नीचे काले घेरे पड़ने की असल वजह कुछ और ही है जिसके बारे में जानते सभी है मगर उस बारे में ज़्यादातर लोग सोच नहीं पाते है। How to Remove Dark Circles Under Eye

सबसे पहले तो आपको बता दें कि यदि आंख के नीचे बन रहे इन घेरों का रंग थोड़ा नीला या हरा है, तो जान लीजिये की ये आपकी आंख के नीचे की स्किन के पतला पड़ जाने की वजह से हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर यह घेरा भूरे या काले रंग का हैं तो समझ जाइए की यह हाइपरपिग्मेंटेशन का परिणाम है।

बता दें की हाइपरपिग्मेंटेशन कई वजह से हो सकता है जैसे कि आनुवंशिक कारण, ज्यादा समय तक सूर्य की रोशनी में रहना या फिर हमारी प्रतिदिन की बदलती लाइफस्टाइल की वजह से भी।

How to Remove Dark Circles Under Eye

आपको बताना चाहेंगे की डार्क सर्कल होने के और भी कई सारे वजह बताए गए है जैसे काफी ज्यादा तनाव लेना, या हर समय थके थके से रहना या नींद कम लेना या फिर इसके अलावा आपका खानपान भी इन काले घेरों के लिए बड़ी वजह हो सकती है। ऐसा भी देखा गया है की जो लोग बहुत ज्यादा केमिकल आदि से युक्त क्रीम इत्यादि लगते है उसकी वजह से भी कुछ ही समय के बाद इस तरह का डार्क सर्कल बन जाता है। खैर यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है, आप चाहें तो इन तरीकों से डार्क सर्कल दूर कर सकते हैं।

आप चाहें तो आलू को पतले पतले टुकड़ों में काट कर उसे आंखों के नीचे रगड़ लीजिये और कुछ देर के बाद चेहरा धो दें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो या तीन बार जरूर करें, आपके आँखों के नीचे का काले घेरा बहुत ही जल्दी कम होंने लगेगा।

How to Remove Dark Circles Under Eye

आप चाहें तो चंदन पाउडर में संतरे का रस मिला कर इसका एक पेस्ट तैयार कर लीजिये और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं और कुछ देर के बाद धूल लें। सप्ताह में दो या तीन बार जरूर करें इससे जल्दी ही ये काले घेरे कम हो जाएंगे।

खीरे के टुकड़े काट कर आंखों के ऊपर रखें और कुछ देर तक आंखे बंद कर हल्के हाथ से काले घेरों पर घुमाएं। इससे भी काफी ज्यादा फर्क पड़ता है।

यह भी पढ़ें : चेहरे के दाग़-धब्बे-झाइंयां मिटाने के 10 अचूक घरेलू उपाय

Leave a Comment