ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

ऑयल ग्लैंड्स के अधिक सक्रिय होने की वजह से व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स होते हैं. व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स ख़ासकर नाक, ठुड्डी और होंठों के आसपास दिखाई देते हैं. Home Remedies To Get Rid Of Black Heads

ब्लैक हेड्स से निजात पाने के घरेलू उपाय

  • ग्रीन एप्पल को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. सूख जाने के बाद धो दें. ब्लैक हेड्स कम होंगे.
  • दालचीनी के पाउडर में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और जहां ब्लैक हेड्स हैं, वहां लगाएं. इससे ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिलेगा.
  • हल्दी पाउडर में धनिया की पत्ती को पीसकर लगाएं. ब्लैक हेड्स से मुक्ति पाने का ये एक अच्छा उपाय है.
  • ताज़े अंगूर को पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद गरम पानी से धो दें.
  • ककड़ी को पीसकर चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो दें. ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगी.
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपको ब्लैक हेड्स होते हैं, तो अपने चेहरे को नियमित रूप से गुनगुने पानी से दिन में कम से कम 3 बार धोएं, क्योंकि गुनगुना पानी क्लींज़र का काम करता है.
  • 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, आधा टीस्पून संतरे के छिलके का पाउडर, चुटकीभर स़फेद चंदन और 1 टीस्पून पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इस घरेलू फेस स्क्रब से ब्लैक हेड्स निकलते हैं और रंग भी साफ़ होता है

Home Remedies To Get Rid Of Black Heads

  • कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. ब्लैक हेड्स पर रगड़ें और दस मिनट बाद धो लें.
  • 1 टीस्पून शक्कर के दानों में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर रगड़ें.
  • ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाकर ब्लैक हेड्स पर लगाएं. थोड़ी देर बाद धो लें.
  • 2-2 टीस्पून दही, ओटमील पाउडर और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. यह काफ़ी कारगर उपाय है.
  • स्ट्रॉबेरीज़ को क्रश करके उसमें बेसन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस मास्क को लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. यह न स़िर्फ ब्लैक हेड्स हटाता है, बल्कि पिंपल्स के दाग़ भी दूर करता है.
  • नियमित रूप से ऑलिव ऑयल से मसाज करें, क्योंकि यह ब्लैक हेड्स को बनने से रोकता है.

Leave a Comment