लड़की की शादी पक्की होते ही वो पहले से ही कई तरह की तैयारियों में जुट जाती हैं। जिससे शादी के इस खास मौके पर किसी चीज की कमी ना हो। लेकिन इसक बाद भी कही ना कही छोटी-मोटी चूक हो ही जाती है और शादी की तैयारी का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। यदि आप भी नई दुल्हन बनने जा रही हैं तो आपको अपने कबर्ड में रखने के लिये किस तरह की तैयारी करनी चाहिये इसके बारें में हम बताने जा रहे हैं, वैसे आपको अपनी शादी में उपयोग की जाने वाली जरूरत की सभी चीज़ों का पता होंगा। लेकिन फिर भी जान लें। Must Have Items for Bride
शादी की भाग-दौड़ में सभी बड़ी बातों पर तो हर किसी का ध्यान चला जाता है लेकिन इस भागम-भाग में अक्सर जो सबसे जरूरी चीजें होती हैं वह छूट जाती है जिसमें दुल्हन का वॉरड्रोब भी शामिल है। हमने बात की रोपोसो की फैशन हेड सिद्धिका गुप्ता से जिन्होंने उन चीजों की एक लिस्ट तैयार की है जिनका दुल्हन के कबर्ड में होना बेहद जरूरी है…
नई दुल्हन :
हर लड़की की शादी पक्की होते ही वो पहले से ही कई तरह की तैयारियों में जुट जाती हैं। जिससे शादी के इस खास मौके पर किसी चीज की कमी ना हो। लेकिन इसक बाद भी कही ना कही छोटी-मोटी चूक हो ही जाती है और शादी की तैयारी का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। यदि आप भी नई दुल्हन बनने जा रही हैं तो आपको अपने कबर्ड में रखने के लिये किस तरह की तैयारी करनी चाहिये इसके बारें में हम बताने जा रहे हैं, वैसे आपको अपनी शादी में उपयोग की जाने वाली जरूरत की सभी चीज़ों का पता होंगा। लेकिन फिर भी जान लें। शादी की इस भागदौड़ में कुछ ना कुछ सामान छूट ही जाता हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे सामान की जानकारी जो शादी के समय दुल्हन के बड़े काम आते हैं।

बनारसी साड़ी :
समय कितना भी बदल जाये, लेकिन हर बड़ें खास मौके पर बनारसी साड़ी पहनने का परिधान आज भी जिंदा है। बनारसी साड़ी हर नई दुल्हन को रॉयल लुक देती है तभी तो इसका फैशन मार्केट में अपनी खास जगह बनाया हुआ है। आप सभी ने भी बचपन से ही अपनी मां की अलमारी में बनारसी साड़ियों को रखे हुये पाया होगा। अब जब आप खुद दुल्हन बनने जा रही हैं तो आपके पास भी एक बनारसी साड़ी होनी ही चाहिए।
ढेर सारे वर्क वाला क्लच :
यदि आप दुल्हन बनने जा रही है तो क्लासिक क्लच का इस्तेमाल करें। जो ढेर सारी एम्ब्रॉयडरी से चमक रहा हो। जब भी आप अपने काम की रखी हुई चीजों को देखने के लिये खोले तो सबकी निगाह एक बार उसकी ओर भी जरूर जाये।
गोल्डन लहंगा :
यदि अगर अपनी शादी के लहंगे को अलग स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो ब्राइडल लहंगे में ढेरों ऑप्शन्स आपको आसानी से मिल सकते है। आपको मार्केट में हर क्लर और स्टाइल के लहंगे की लेटेस्ट वैरायटी देखने को मिलेगी। लेकिन इस समय गोल्डन लंहगे का ट्रेड काफी देखने को मिल रहा है गोल्डन लहंगा आपकी खूबसूरती में और अधिक चार चादं लगाने का काम करता है। आप इसे बेल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं या फिर अनारकली स्टाइल वाला लहंगा खरीद सकती है इसके अलावा आप लहंगे को स्ट्रेट फिट कुर्ते के साथ भी पहन सकती है।

चमकीला फुटवेयर :
दुल्हन बनने का पूरा साज-श्रृंगार करने के बाद यदि आपने गोल्डन या सिल्वर कलर की चमकीली सैंडल नही पहनीं है। तो कैसे पता चलेगा कि आप एक नई नवेली दुल्हन हैं। दुल्हन की ड्रेस के साथ हर की नजर उसके पैरों तक जाती है। तभी तो लोगों को चमकती हुई स्टाइलिश सैंडल सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। इसलिये नई दुल्हन की सैंडल भी शादी में मौजूद सभी मेहमानों की तुलना में सबसे अलग और चमकीली होनी चाहिए। सिर्फ हील का ध्यान रखें ताकि आप सेरेमनी के दौरान कंफर्टेबल महसूस कर सकें।
सेक्सी लॉन्जरी :
बाजार में आपको एक से बढ़कर एक लॉन्जरी देखने को मिल सकती है जिसे आप अपनी पसंद और कंफर्ट के अनुसार से चुन सकती हैं। हालांकि आप सैटिन या लेस वाले इनर लेने से बचें। क्योंकि दिनभर की रस्मों के बाद आप कम्फर्टेबल कपड़ें पहनना ही पसंद करेगी। इन कपड़ों से आपको असहजता महसूस होगी।

नाइटवेयर :
शादी के समय आप अपने वॉरड्रोब में कंफर्टेबल नाइटवेयर रखना न भूलें, क्योकि शादी के समय की दिनभर के रस्मो को निभाते निभाते काफी थकान हो जाती है। इसलिये इस थकान को मिटाने के लिये आप सॉफ्ट पजामा, ईजी स्लिप ऑन गंजी और बाथ रोब का इस्तेमाल कर सकती हैं।