वेज मोमोज बनाने की विधि | Veg Momos Recipe

मोमोज तो आज कल लगभग सभी की पसंद बन गयी है और ज्यादातर तो यह लड़कियों को पसंद होता है । मोमोज़ वैसे तो तिब्बती रेसिपी (Veg Momos Recipe) है ।

मोमोज को भाप में पकाकर बनाया जाता है इसलिए ये खाने में हल्का और हेल्थी भी होता है। मुझे बचपन से मोमोज बहुत पसंद है| लेकिन हमारे घर में यह नहीं के बराबर बनते थे. लेकिन मैं इसे कभी रेस्टोरेंट में खा लेती थी अब मोमोज बहुत ही आसानी से मिल जाते है और आप इसे बहुत आसानी से घर पर ही बना सकते है|

यह भी पढ़ें : घर पर बनाएं वेज चिली मोमोस

मोमोज आज कल सभी के पसंदीदा हो गए हैं। बच्चे हो या युवा, मोमोज खाने की डिमांड हर कोई करता है, लेकिन सड़क पर बिकने वाले मोमोज आपके लिए नुकसान देह भी हो सकते हैं।

आप चाहे तो तिब्बत की इस टेस्टी डिश (Tibetan Dish Momos) को घर पर साफ-सफाई से बनाकर अपने घरवालों को खिला सकती हैं। चूंकी मोमोज को भाप में पकाकर बनाया जाता है इसलिए ये खाने में हल्के और हेल्दी (Healthy Momos) होते हैं।

Veg Momos Recipe
Veg Momos Recipe

आवश्यक सामग्री :

Ingredients for Momos –

1 कप मैदा

1 शिमला मिर्च

बन्द गोभी – एक कप ( कद्दूकस की हुई)

गाजर – 1/2 कद्दूकस की हुई

तिल का तेल – 2 टेबल स्पून

काली मिर्च – एक चौथाई चम्मच से कम

1/4 चम्मच से आधा लाल मिर्च

1 बारीक कटी हरी मिर्च –

1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक

सिरका 1 टेबल स्पून

1 टेबल स्पून सोया सास

हरा धनियाँ – 2 टेबल स्पून ( बारीक कटा हुआ )

नमक – स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा अधिक)

यह भी पढ़ें : पाव भाजी बनाने की विधि

बनाने की विधि :

Momos Recipe Step by Step

  • एक बर्तन में मैदे को निकाल कर छान लें अब पानी डालकर उसे नरम गूंथ लें.
  • अब आटे को 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें जिससे की आटा फूल कर सैट हो जाए ।
  • तब तक स्टफिंग के लिए सामान तैयार कर लीजिये ।
  • कढा़ई में तेल गरम करें अब उसमे अदरक-लहसुन, प्याज और हरी मिर्च डाल कर थोडा़ सा भून लें ।
  • अब सारी कटी सब्ज़ियां डाल दे । इसमें नमक,लाल मिर्च, काली मिर्च, सिरका, सोया सास और हरा धनिया डाल कर मिला ले । इसे 2 मिनट तक चलाते हुए भून ले ।
  • अब आटे की छोटी-छोटी लोईयां बना लीजिए| लोई को लेकर पतला बेले ।
  • बेली हुई पूरी में स्टफिंग भर कर चारों तरफ से मोड़ डालते हुए इसे बंद कर दें ।
Veg Momos Recipe
Veg Momos Recipe
  • सारे मोमोज़ को ऎसे ही भरकर तैयार करे ।
  • मोमोज़ को पकाने के लिए आप इसे मोमोज़ बनाने वाले बर्तन में पका सकते हैं ।
  • अगर आपके पास इसका बर्तन नहीं है तो आप एक भगोना ले और इसके ऊपर फिट बैठने वाली जली वाली प्लेट ले लीजिए ।
  • अब भगोने में पानी उबलने के लिए रख दे । अब इसके ऊपर ऊपर से जाली वाली प्लेट रख दे ।
  • अब बने हुए मोमोज को प्लेट के ऊपर रखे । अब इसके ऊपर से कोई प्लेट से ढककर रख दे । १०-१५ मिनट के बाद देखे आपका मोमोज बनकर तैयार होगा ।

यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए नाश्ते में हेल्दी और टेस्टी ‘ब्रेड उपमा’

मोमोज़ की चटनी :

Momos Chutney Recipe

मोमज के साथ खाने के लिए एक तीखी चटनी खाते है । आप इसे आसानी से बना सकती है ।

आवश्यक सामग्री :

Momos Ki Chatni Samagri

2 टमाटर

साबुत लाल मिर्च

जीरा – आधा छोटी चम्मच

मेथी दाना – आधा छोटी चम्मच

हल्दी – 2 पिंच

लहसुन

नमक – स्वादानुसार

तेल – 1 टेबल स्पून

Veg Momos Recipe
Veg Momos Recipe

बनाने की विधि :

Momos Ki Chatni Banane ki vidhi

टमाटर को काट ले । कढा़ई में तेल डाले । उसमें जीरा और मेथी दाना डाल कर तड़का लें । फिर इसमें लहसुन, हल्दी, कटे टमाटर और साबुत लाल मिर्च डाल कर मिलाये ।

टमाटर को गलने तक 3-4 मिनट तक पका लें| अब गैस बंद करके इसे ठंडा करे ।

ठंडा होने के बाद इसमें नमक डाल कर मिक्सर में इसे बारीक पीस लें.

मोमोज़ की चटनी बनकर तैयार है अब इस तीखी चटनी के साथ मोमोज़ खाये |

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

1 thought on “वेज मोमोज बनाने की विधि | Veg Momos Recipe”

  1. Your recipes are very good.very simple and easy to follow. I would like to try to make momo’s and khatta mitha namkin and as I go along with the recipe I would let you know.Thank you for sharing your recipes with us.

    Reply

Leave a Comment