घर पर तिरंगा सैंडविच कैसे बनायें, तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि, तिरंगा सैंडविच रेसिपी, Tiranga Sandwich Recipe, Tiranga Sandwich banane ki vidhi, Tricolor Sandwich at home, Tricolor Sandwich Recipe, Tricolor Sandwich Ingredients,
सैंडविच खाना पसंद है तो इसे दीजिए कुछ अलग रंग. इस खास मौके पर बनाइए तिरंगा सैंडविच. हमारा भारतीय ध्वज हमारे लिये प्रेरणादायक है। बच्चे हों या फिर बूढ़े, हर किसी को अपने तिरंगे से अत्यंत प्यार है। इस देशभक्ति के माहौल में क्यूं ना कुछ हट कर किया जाए और अपने परिवार वालों को एक सुंदर सा सरप्राइज दिया जाए। क्यूं ना हम अपनी खुशी को अपने खाने से दिखाएं।
यह भी पढ़ें – 15 अगस्त पर स्पेशल तिरंगा मठरी बनाने की विधि
हम आपको तिरंग सैंडविच बनाना सिखाएंगे जो देखने में बिल्कुल भारत के तिरंगे जैसा दिखता है। इस सैंडविच में हरे, नारंगी और सफेद रंग साफ झलकते हैं। यह ट्राई कलर सैंडविच देखने में काफी लजीज लगता है और स्वाद में भी काफी लाजवाब है। इसे देख कर बच्चों के मुंह में तुरंत ही पानी आ जाएगा। तो चलिये देखते हैं ट्राई कलर सैंडविच बनाने की विधि।
विषयसूची :
आवश्यक सामग्री
- 6 ब्रेड स्लाइस
- 1 बड़ी कटोरी मेयोनीज
- 1 कटोरी कद्दूकस की हुई गाजर
- 1 कटोरी पालक (पिसा हुआ)
- 2 टेबलस्पून मेयोनीज
- 1 टेबलस्पून चिली फ्लेक्स
- 2 टीस्पून टोमैटो केचप
- नमक स्वादानुसार
- तिरंगी बर्फी बनाने की विधि

बनाने की विधि
- सबसे पहले केसरिया रंग के लिए एक कटोरी में कद्दूकस किए हुए गाजर में दो चम्मच मेयोनीज और चुटकीभर नमक डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें.
- अब हरे रंग के लिए एक दूसरी कटोरी में पिसे हुए पालक में भी दो चम्मच मेयोनीज और चुटकीभर नमक डालकर अच्छे से पेस्ट बनाएं.
- दोनों कटोरियों में अब एक-एक चम्मच टोमैटो केचप भी डाल दें और अच्छे से मिक्स करें.
- सफेद रंग एक अलग कटोरी में मेयोनीज निकालकर रख लें.
- सैंडविच बनाने के लिए पहले सभी ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर अलग कर लें.
- अब सबसे नीचे वाली स्लाइस पर पालक का पेस्ट लगाएं. चिली फ्लेक्स बुरककर इसके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रख मेयोनीज लगाएं.
- केसरिया रंग के लिए इनके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें, फिर गाजर का पेस्ट और चिली फ्लेक्स डालकर ऊपर से एक स्लाइस रखकर कवर कर दें.
- अब इन्हें एक साथ तिकोना काट लें.
- तैयार है तिरंगा सैंडविच. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्