तिरंगा इडली कैसे बनाते हैं?, तिरंगा इडली रेसिपी, Tiranga Idli Recipe, Tiranga Idli in Hindi, How to make Tiranga Idli, Tiranga Idli banane ki vidhi, Tiranga Idli kaise banate hain, Tiranga Idli At Home, Trocolor Idli Recipe
हेल्लो दोस्तों, मैं निधि स्वागत करती हूँ आप सभी का आपकी अपनी साईट पर. आज मैं आपको स्पेशल तिरंगा इडली बनाने की आसान विधि बताने वाली हूँ, खाने की बात हाे या घूमने की लाेग अक्सर इनमें रुचि रखते हैं। ताे चलिए आज हम आपकाे बताते हैं घर पर कैसे आप काफी आसानी से तिरंगा इडली तैयार कर अपने चाहने वालाें का दिल जीत सकते हैं। Tiranga Idli Recipe
इडली तो ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी मानी जाती है. जानिए तिरंगा इडली बनाने के बारे में.
यह भी पढ़ें : तिरंगी बर्फी बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री :
- 2 कप चावल,
- 1 कप उड़द की दाल,
- 2 टे.स्पून पालक प्यूरी,
- 2 टे.स्पून गाजर प्यूरी,
- नमक स्वादानुसार लें।

बनाने की विधि :
- सबसे पहले चावल और दाल का अलग-अलग बर्तन में 8 घंटे के लिए भिगो दें।
- अब दोनों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और एक साथ मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।
- अब नमक डालकर गरम स्थान पर 8 से 9 घंटे के लिए ढककर रख दें जिससे उसमें खमीर उठ जाये।
- अब इस मिश्रण को 3 बाउल में बांट लें।
- एक बाउल में हम पालक प्यूरी मिला देंगे जिससे हम हरे रंग की इडली बना सकें।
- इसके बाद दूसरे बाउल में हम गाजर प्यूरी मिला देंगे जिससे हम नारंगी रंग की इडली बना सकें।
- एक तीसरा बाउल सफेद ही रहने दीजिए।
- अब इडली स्टेंड में थोड़ा-सा तेल लगाकर तीनों तरह की इडली बनाकर तैयार कर लें।
- गर्मागर्म इडली नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व करें।
- इस तरह आप घर पर ही तिरंगी इडली बनाकर इसका स्वाद चख सकती हैं।
साईट पर उपलब्ध अन्य तिरंगा रेसिपी
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्