तिल के लड्डू बनाने की विधि

तिल से बने खाना गर्मी और ऊर्जा दोनों देते हैं, जिसकी हमें इस ठंड के मौसम में अत्यधिक आवश्यकता होती है. वैसे तो तिल के लडडू तो सबको पसंद आता है लेकिन ये लडडू बिहार में बहुत ही प्रसिद्ध है | इसे हम ज्यादातर ठंढ के दिनों में खाते है |और स्पेशली हम इसे मकर संक्रांति के दिन जरूर खाते खाते है | संक्रांति के दिन नियम होता है की सबसे पहले हम तिल के लडडू खाकर ही कुछ और खाये | और इसे आप चाहे तो 2-3 महीने तक एयरकन्टेनर में भर के रख सकते है | वैसे इसे बनाना बहुत ही आसान है इसे आप 10 मिनट के अंदर बना सकते है | तो चलिए देखते है की इसे कैसे बनाते है :- Til Ke Laddu Recipe

आवश्यक सामग्री :

  • सफेद तिल १ प्याला
  • बादाम चौथाई बड़े चम्मच
  • गुड़ तीन चौथाई प्याला
  • पानी चौथाई प्याला
  • घी आधा छोटा चम्मच

बनाने की विधि :

  • कड़ाही को गरम करें। अब इसमें मध्यम आँच पर सफेद तिल को भूनें।
  • भूनते समय तिल चटकता है तो थोड़ा ध्यान से भूनना चाहिये। इस प्रक्रिया में लगभग ५ मिनट का समय लगता है। बादाम को भी मध्यम आँच पर हल्का सा भून लें।
  • ठंडा होने पर ग्राइंडर में दरदरा पीस लें। बादाम के छिलकों में बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं इसलिये इस व्यंजन विधि में उन्हें हटाया नहीं गया है। एक नॉन-स्टिक कड़ाही में पानी और गुड़ को उबालें।
  • जब गुड़ पानी में अच्छी तरह मिल जाए तो इसमें आधा छोटा चम्मच घी डालें और लगभग २ मिनट के लिए और पकाएँ। गुड़ का शीरा थोड़ा गाढ़ा हो जाना चाहिए।
  • इस चाशनी में भुना तिल और दरदरा पिसा बादाम डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। आधे मिनट के लिए लगातार चलाते हुए पकाएँ, फिर आँच बंद कर दें।
  • मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें। जब मिश्रण थोड़ा गरम है तभी अपनी हथेली को ज़रा सा घी लगाकर चिकना करें, लगभग एक बड़ा चम्मच तिल का मिश्रण हथेली में लेकर उसे दूसरे हाथ की उँगलियों की सहायता से गोल करें और लड्डू का आकार दें।
  • स्वादिष्ट तिल के लड्डू तैयार हैं।
Til Ke Laddu Recipe
Til Ke Laddu Recipe

टिप्पणी :

  • ये लड्डू अधिक मात्रा में भी बनाकर रखे जा सकते हैं क्यों कि ये कई सप्ताह तक खराब नहीं होते।
  • तिल का मिश्रण ठंडा होते ही एकदम कड़ा हो जाता है, तो लड्डू जल्दी बाँधने होते हैं। अगर मिश्रण ठंडा और कड़ा हो गया है तो आप कुछ बूँद पानी की डालकर मिश्रण को गरम करें और फिर लड्डू बाँधें।
  • तिल के लड्डू बांधने में थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि यह चिपकते बहुत हैं. इसलिये हाथ को ठंडे पानी से तोड़ा गीला करलें, फिर लड्डू बाँधें तो ये आसानी से बँधेंगे।

Leave a Comment