टी टाइम स्नैक्स: सोया स्टिक

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे सोयाबीन से चटपटी स्वादिष्ट सोया स्टिक बनायीं जाती है, अगर आप भी टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो क्रंची स्नैकस ट्राई करें. इस क्रंची स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स. Tea Time Snacks Soya Stick

आवश्यक सामग्री:

  • 2 कप सोयाबीन का आटा
  • 2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 3 टीस्पून तेल मोयन के लिए
  • 1-1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला
  • तलने के लिए तेल
Tea Time Snacks Soya Stick
Soya Sticks

बनाने की विधि:

  • चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और तलने के लिए तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाकर आटा गूंध लें.
  • मोटी रोटी बेलकर लंबे-लंबे स्टिक्स में काट लें या चकली के सांचे में डालकर चकली बना लें.
  • गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • ऊपर से चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालकर सर्व करें.

सखियों अगर आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें और घर पर जरुर बनायें सोया स्टिक ! और मुझे invite करना मत भूलना !

Leave a Comment