मोटी हरी मिर्च फ्राई बनाने की विधि | Moti Hari Mirch Fry Recipe

तली मोटी हरी मिर्च फ्राई कैसे बनाते हैं?, तली मोटी हरी मिर्च का अचार रेसिपी, Moti Hari Mirch Fry Recipe, Tali Hari Mirch Ka Achar Recipe, Tali Hari Mirch Ka Achar Recipe In Hindi, How to make Tali Hari Mirch Ka Achar, Tali Hari Mirch Ka Achar banane ki vidhi, Tali Hari Mirch Ka Achar recipe at home, Tali Moti Hari Mirch Ka Achar

फ्रेंड्स, तली मोटी हरी मिर्च का अचार रोटी के साथ खाने का अलग मजा होता है। पूडी, पराठा, रोटी, दाल चावल के साथ रोज़ खाया जा सकता है। यह तली मिर्च खाने का स्वाद दोगुना कर देती हैं। मोटी हरी मिर्च फ्राय तीखी और मसालेदार रेसिपी है और जो लोग तीखा खाना पसंद करते हैं, उन्हें इस मिर्च का स्वाद जरूर पसंद आ सकता है.

मोटी हरी मिर्च फ्राय को आप खाने के साथ थोडा़ सा लीजिए ये आपके खाने के स्वाद को बढ़ाएगा. फ्राइड हरी मिर्च एक ऐसी चीज है जिसका लुत्फ आप छोले भटूरे हर किसी के साथ ले सकते हैं. यह खाने के स्वाद को और भी मजेदार बना देती है. जानें फ्राइड हरी मिर्च बनाने का तरीका.

रेसिपी कार्ड (Tali Hari Mirch Ka Achar)

तैयारी में समय10 मिनिट
बनाने में समय10 मिनिट
टोटल समय20 मिनिट
कितने लोगों के लिए4 लोगों के लिए

सामग्री (Tali Hari Mirch Fry Ingredients)

  • 250 ग्राम मोटी हरी मिर्च
  • 5 चम्मच राई दाल
  • 1 चम्चम मैथी दाना
  • 2 चम्मच सौंफ बड़ी
  • 3 चम्मच जीरा
  • 1/4 चम्मच हींग
  • 2 चम्मच कलर मिर्च(देगी मिर्च)
  • 1 चम्मच हल्दी
  • 2 चम्मच अजवाइन
  • 6 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच काला नमक
  • 3 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 100 ग्राम सरसों तेल
Tali Hari Mirch Ka Achar Recipe
Tali Hari Mirch Ka Achar Recipe

बनाने की विधि (Tali Hari Mirch Fry Recipe)

  1. हरी मिर्ची को अच्छी तरह धोकर एक साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लीजिये.
  2. मिर्ची को बीच से चीरा लगाकर सारे बीज निकाल लीजिये.
  3. गैस पर एक कढ़ाई रखें और इसमें तेल गरम करें.
  4. जब तेल गरम हो जाए तब हरी मिर्च डाले और एक मिनट तक अच्छी तरह तल लें।
  5. धनिया पाउडर डालकर मिर्च को एक से दो मिनट के लिए चम्मच से चलाते हुए फ्राई करें.
  6. एक बर्तन में राई दाल, हल्दी पाउडर, हींग, नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर मसाला बना लें.
  7. अब नींबू के रस को छोड़कर सभी मसाले डाले ।
  8. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए । गैस एकदम धीमी रखिए ।
  9. मिर्च को ढककर एक मिनट के लिए पकाएं ताकि मसालें अच्छे से पक जाए ।
  10. अब इस अचार को एक साफ और कांच या चीनी के बर्तन में डालें और बचा हुआ नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से हिला लीजिये.
  11. 2-3 दिनों के लिए इस बर्तन को धूप में रखें और दिन में 4-5 बार हिला लें.
  12. हरी मिर्ची का अचार बनकर तैयार है. इसे आप फ्रिज में रखकर 2 हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

सुझाव / टिप्स (Suggestions/Tips)

  • बीज निकालने से पहले हाथों में थोड़ा-सा तेल लगाने से हाथों में जलन नहीं होगी.
  • यदि आप यह अचार लम्बे समय तक रखना चाहते हैं तो अचार को नमी से दूर रखें और तेल में अचार की सभी मिर्च डूबी रहे तब यह अचार लम्बे समय तक सुरक्षित बना रहेगा।

रिलेटेड रेसिपीज (Achar Recipes)

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment