ब्रेकफास्ट में फटाफट बनाएं सूजी चीला, खाकर सब बोलेंगे वाह

हेल्लो दोस्तों कई बार हमारा मन कुछ ज्‍यादा बनाने का नहीं करता है, लेकिन खाली पेट भी तो नहीं रह सकते. ऐसे में बनाएं कुछ स्‍पेशल यानी सूजी का चीला, जिसे बनाने में समय भी कम लगता है और यह बेहद स्‍वादिष्‍ट भी बनता है. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती. इसलिए इस बार अपनों को करें खुश इस टेस्टी रेसिपी से. इसका स्‍वाद आप जल्‍दी भूल नहीं पाएंगे. आइए जानते हैं सूजी का चीला बनाने का तरीका. Suji Cheela Recipe

ये भी पढ़िए : नाश्ते में सर्व करें मूंगदाल का चीला, स्वाद में लगाएं सेहत का तड़का

आवश्यक सामग्री :

सूजी- एक कप

बेसन- एक कप

अदरक- छोटा टुकड़ा कद्दूकस किया

हरा धनियां- थोड़ी बारीक कटी

दही- एक कप से थोड़ा कम

प्याज- एक बारीक कटा

हरी मिर्च- 1-2 बारीक काटी

नमक- स्वादानुसार

Suji Cheela Recipe
Suji Cheela Recipe

सूजी का चीला बनाने का तरीका :

सूजी का चीला बनाने के लिए सूजी और बेसन एक गहरे बर्तन में ले लें.

इसके बाद दही में 2 कप पानी, नमक मिलाकर इसे फैंटें. अब इसे 10-15 मिनट के लिए रख दें.

फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनियां डाल कर अच्छी तरह मिलाएं.

इसके बाद नॉनस्टिक तवे पर थोड़ा या तेल लगा कर इसे चिकना कर लीजिए.

अब थोड़ा मिश्रण लेकर तवे पर चीले बनाएं. चीले के ऊपर भी थोड़ा सा तेल डालें. फिर इसके ब्राउन होने पर इसे करछी से पलट कर सेकें.

तैयार है आपका सूजी का चीला. इसे आप गरमा गरम टमाटर या हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment