शाही मावा कचौड़ी बनाने की विधि

घर पर किसी भी प्रकार का त्‍योहार हो तो शाही मावा कचौड़ी (Shahi Mawa Kachori Recipe) बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें। मीठा खाने वालों को यह मावा कचौड़ी काफी पसंद आएगी।

आप कचौडियों को बना कर तुरंत ही सर्व कर सकती हैं या फिर इसे एयर टाइट जार में बंद कर के 10-12 दिनों तक रख भी सकती हैं। कचौडियां तैयार करने के बाद हमें उसे चाशनी में भी डुबोना होता है इसलिये अगर आप वजन कम करने की फिराख में है तो, आपको ज़रा कंट्रोल करना होगा।

यह भी पढ़ें : होली के अवसर पर घर में बनाएं सूजी ड्राय फ्रूट गुजिया

अब आइये जानते हैं शाही मावा कचौड़ी बनाने की विधि। मावा और मेवा से भरी मीठी और ऊपर से चाशनी की परत चढी़ हुई शाही मावा कचौरी को किसी भी त्यौहार पर बनाया जा सकता है. 

आवश्यक सामग्री :-

  • एक कप मैदा
  • 2 बड़ा चम्मच घी
  • 2 बड़ा चम्मच काजू और बादाम, दरदरे पिसे हुए
  • आधा कप मावा
  • 2 इलायची दरदरी पिसी हुई
  • एक कप चीनी
  • एक बड़ा कप घी
Shahi Mawa Kachori Recipe
Shahi Mawa Kachori Recipe

गार्निशिंग के लिए :

  • एक बड़ा चम्मच काजू व बादाल पतले कटे हुए
  • 1-2 छोटी इलायची

बनाने की विधि :-

  • सबसे पहले एक पैन में डेढ़ कप पानी और 1 कप चीनी डालकर मध्यम आंच पर चाशनी बनाने के लिए रखें. इसमें इलायची डाल दें.
  • इसके बाद मैदा, घी और पानी से आटा गूंद लें. आटे को ज्‍यादा नरम न करें.
  • इसे 20 मिनट के लिए कपड़े से ढककर रख दें.
  • अब मध्यम आंच पर एक पैन रखें और मावा डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
  • फिर इसमें पिसा काजू और बादाम डाल दें. जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें चीनी और आधा इलायची पाउडर मिला दें.
  • आटे की लोइयां बना लें. बेलकर इनमें आधा चम्मच भरावन रखें फिर चारों तरफ से बंद कर दें.

यह भी पढ़ें : मिल्क पाउडर गुजिया बनाने की विधि

  • अब कचौड़ी को हथेलियों से दबा कर हल्‍का सा फैला दें.
  • इतनी देर में चाशनी तैयार हो जाएगी. आंच बंद कर दें.
  • अब दूसरे पैन में घी डालकर मध्यम आंच में गर्म होने के लिए रखें. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें कचौड़ियों को डालकर गोल्‍डन ब्राउन होने तक तलें.
  • इसके बाद इस कचौड़ियों को चाशनी में डिप करें और थोड़ी देर बाद प्लेट में निकाल लें.
  • ऊपर से सूखे कटे मेवे डालकर गार्निश करें.

Leave a Comment