बनाइये घर पर ढाबे जैसे स्वाद वाली पंजाबी मीठी लस्सी

हेल्लो दोस्तों, मैं निधि स्वागत करती हूँ आप सभी का आपकी अपनी साईट पर. आज मैं आपको लस्सी बनाने की आसान विधि बताने वाली हूँ, वैसे तो लस्सी एक पारंपरिक पेयजल है जो गर्मियों के दिनों में पिया जाता है। यह उत्तर भारत या पंजाब में बहोत ही लोकप्रिय है। पर अब तो देश के सभी शहरों में यह पायी जाती है। यह लस्सी एकदम गाढ़ी होती है क्योंकि इसमें दही की तुलना में पानी की मात्रा बहोत ही कम इस्तेमाल होती है। और यह गाढ़ी होने के कारण पिने में भारी और जल्द से पेट भर जाए ऐसी होती है। अगर आपको पतली पसंद हो तो आप ज्यादा पानी या दूध डाल सकते हो। Punjabi Sweet Lassi Recipe

इसमें दही होने के कारण यह गर्मियों के दिनों में शरीर को ठंडक देती है। इसमें चीनी डाली जाती है जिससे यह मीठी बनती है। अगर लस्सी को बनाकर तुरंत ही परोस रहे हो तो हमेशा ठंडा, फ्रिज से निकाला हुआ दही और पानी का ही इस्तेमाल करे। या फिर इसे पहले से बनाकर कुछ घंटे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दे।

यह भी पढ़े – घर पर गाढ़ा दही जमाने की ये है इंस्टेंट रेसिपी, एकदम बाजार जैसा आएगा

पारंपरिक रूप से लस्सी के ऊपर मलाई या मक्खन डालकर परोसा जाता है। आजकल तो कई जगहों पर खोया या रबड़ी डालकर परोसा जाता है। यहाँ मैंने सादा ही रखा है ऊपर से कुछ और डाला नहीं है।

आवश्यक सामग्री:

  • दही (Curd) – 2 कप (गाढ़ा),
  • दूध (Milk) – 01 छोटा चम्मच,
  • शक्कर (Sugar) – 02 छोटे चम्मच,
  • इलायची पाउडर (Cardamom Powder) – 1/2 छोटा चम्मच,
  • पिस्ता (Pistachios) – 02 छोटे चम्मच (बारीक कतरे हुए),
  • बादाम (Almond) – 6-7 (बारीक कटे हुए),
  • केसर (Saffron) – चुटकी भर,
  • आइस क्यूब्स (Ice Cubes) – आवश्यकतानुसार।
Punjabi Sweet Lassi Recipe In Hindi
Punjabi Sweet Lassi Recipe In Hindi

मीठी लस्सी बनाने की विधि:

  • लस्सी के लिये सबसे पहले दूध को हल्का सा गर्म करें और उसमें केसर को भि‍गो दें।
  • अब मिक्सर में दही, शक्कर, इलायची पाउडर, केसर और आइस क्यूब्स डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • अब दही के मिश्रण को सर्विंग ग्लास में निकाल लें।
  • इसके बाद थोड़े से आइस क्यूब्स को क्रश करके सभी गिलास में डाल दें।
  • लीजिए आपकी मीठी लस्सी बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपकी मीठी लस्सी तैयार है। बस इसे कटे हुए पिस्ता, बादाम से गार्निश करें और सर्व करें।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment