घर पर इस तरह आसानी से बनाएं पापड़ कोन चाट | Papad Cone Chaat Recipe in hindi

पापड़ कोन चाट रेसिपी, रेसिपी, स्नैक रेसिपी, चाट रेसिपी, पापड़ कोन चाट बनाने की विधि, Papad Cone Chaat Recipe in hindi, Recipe, How to make Papad Cone Chat, Papad Cone Chaat Ingredients, papad cone chaat recipe, papad cone chaat banane ki vidhi, papad cone chat kaise banate hain, papad cone chat at home, Stuffed Masala Papad Chaat, Cone Bhel, Papad Role Chaat

हेल्लो दोस्तों कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो चाट खाने का सबसे पहले ख्याल आता है। कई लोगों को चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। अगर आपको भी चाट खाना बेहद पसंद है तो फिर आप यह चाट की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। पापड़ और नमकीन का यह फ्यूजन चाट यक़ीनन आपका पसंदीदा बन जाएगा। बतौर स्नैक आप इसे किसी पार्टी में भी शामिल कर सकती हैं। इसे बनाने में अधिक मेहनत भी नहीं लगती है और आप इसे सिर्फ 10-15 मिनट में आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में।

यह भी पढ़ें – आलू टिक्की चाट बनाने की विधि

रेसिपी कार्ड (Papad Cone Chaat Recipe)

तैयारी का समय5 मिनट
बनाने का समय10 मिनट
टोटल समय15 मिनट
कितने लोगों के लिए2 लोगों के लिए

सामग्री (Papad Cone Chaat Ingredients)

  • पापड़ – 2
  • प्याज – 2
  • धनिया पत्ता – 1 चम्मच
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • आलू भुजिया – 1/2 कप
  • टमाटर – 1
  • नमक – स्वादानुसार
  • नींबू रस – 1/2 चम्मच
  • कॉर्न – 1/2 कप
पापड़ कोन चाट रेसिपी, रेसिपी, स्नैक रेसिपी, चाट रेसिपी, पापड़ कोन चाट बनाने की विधि, Papad Cone Chaat Recipe in hindi, Recipe, How to make Papad Cone Chat, Papad Cone Chaat Ingredients, papad cone chaat recipe, papad cone chaat banane ki vidhi, papad cone chat kaise banate hain, papad cone chat at home, Stuffed Masala Papad Chaat, Cone Bhel, Papad Role Chaat
Papad Cone Chaat Recipe in hindi

विधि (Papad Cone Chaat Ki Vidhi)

  • सबसे पहले आप प्याज, टमाटर और धनिया पत्ता को अच्छे से साफ करके इन्हें बारीक़-बारीक़ काटकर एक बर्तन में रख लें।
  • इसके बाद प्याज, टमाटर, आलू भुजिया, धनिया पत्ता, नमक, कॉर्न, नींबू रस और साथ में चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मिक्स करने के बाद आप टेस्ट भी कर सकती हैं कि नमक का स्वाद ठीक है या नहीं।
  • इधर आप पापड़ को दो भाग में काट लें और एक पैन में 2 मिनट के लिए भून लें।
  • पापड़ भूनने के बाद लगभग 5 मिनट के लिए पापड़ को कोन के आकार में मोड़ लें, ताकि पापड़ कोन के रूप में सेटल हो जाए।
  • आप चाहें तो पापड़ को कोन के आकार में बनाकर किसी गिलास में भी रख सकती हैं।
  • पापड़ का कोन तैयार होने के बाद आप तैयार स्टफिंग को कोन में भर लें।
  • लीजिए तैयार है पापड़ कोन चाट, आप इसे खाने के लिए सर्व कर सकती हैं।

रिलेटेड पोस्ट (Chaat Recipes)

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment