पुदीना नींबू का मसालेदार शरबत बनाने की विधि | Nimbu Pudina Sharbat Recipe

नींबू पुदीना शरबत कैसे बनाते हैं? , नींबू पुदीना शरबत रेसिपी, Nimbu Pudina Sharbat Ingredients, Nimbu Pudina Sharbat Recipe In Hindi, Lemon Mint Juice Recipe, Nimbu Pudina Sharbat Recipe, How to make Nimbu Pudina Sharbat, Nimbu Pudina Sharbat banane ki vidhi, Kaise banaye Nimbu Pudina Sharbat, Nimbu Pudina Sharbat kaise banate hain

आज हम आपको ऐसे कोल्ड ड्रिंक पुदीना-नींबू का शरबत को बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. गर्मियों में शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए वैसे तो कई तरह के प्रयोग किये जाते हैं. कोई बाजार में मिलने वाले कोल्ड ड्रिंक्स का इस्तेमाल करते है तो कोई देसी कोल्ड ड्रिंक जैसे गन्ने का रस, कैरी का पना जैसी चीजों का इस्तेमाल किया करते है. इसे बनाना काफी आसान है और ये शरबत झटपट तैयार हो जाता है.

यह भी पढ़ें – सत्तू का नमकीन शरबत

रेसिपी कार्ड (Nimbu Pudina Sharbat Recipe)

तैयारी में समय5 मिनिट
बनाने में समय10 मिनिट
टोटल समय15 मिनिट
कितने लोगों के लिए4 लोगों के लिए

आवश्यक सामग्री (Nimbu Pudina Sharbat Ingredients)

  • पुदीना पत्ती – 25-30
  • नींबू – 4
  • चीनी – 3/4 कप
  • काला नमक – आधा चम्मच
  • जीरा पाउडर – 1 टेबलस्पून
  • आइस क्यूब्स – 5-6
  • पानी – 4 गिलास
Nimbu Pudina Sharbat Recipe
Nimbu Pudina Sharbat Recipe

बनाने की विधि (Nimbu Pudina Sharbat Vidhi)

  1. सबसे पहले पुदीना को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लीजिये.
  2. फिर नींबू के बीच से 2 टुकड़ों में काट कर बीज निकाल लीजिये.
  3. एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लीजिये.
  4. इसके बाद मिक्सर में पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस, चीनी, काला नमक और पानी डालकर बारीक़ ग्राइंड कीजिये.
  5. इसके बाद शरबत को छान लीजिये.
  6. एक गिलास में आइस क्यूब डालें और शरबत डालकर सर्व कीजिये.
  7. गिलास में थोड़ा सा जीरा पाउडर डालकर चम्मच से घोल लीजिये.
  8. इस तरह आपका स्वादिष्ट पुदीना नींबू का शरबत बनकर तैयार है.

रिलेटेड रेसिपीज (Sharbat Recipe)

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment