गर्मियों में बनाइये खरबूजा मोजितो, जानें पूरी रेसिपी | Muskmelon Mojito Recipe

खरबूज मोजितो कैसे बनायें, muskmelon mojito recipe, muskmelon mojito recipe in hindi, how to make mojito at home, mojito recipe easy, kharbuja mojito recipe

गर्मियां आ चुकी हैं और गर्मियों में रसीले और ताज़ा फल हम सभी को तरोताजा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हर दिन तापमान बढ़ने के साथ, हम में से बहुत से लोग गर्मियों में डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। तो आप आपको गर्मी से बचने के लिए हम लेकर आये हैं खरबूज मोजितो रेसिपी. इसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं पूरी रेसिपी.

यह भी पढ़ें – अमरुद का जूस बनाने की विधि

रेसिपी कार्ड (kharbuja mojito recipe)

तैयारी का समय 10 मिनट
बनाने का समय 5 मिनट
टोटल समय 15 मिनट
कितने लोगों के लिए 3 मिनट

सामग्री (muskmelon mojito ingredients)

  • 1 कप खरबूजे के टुकड़े
  • मुट्ठी भर पुदीने की पत्तियां
  • 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • स्वादानुसार चीनी
  • बर्फ के टुकड़े आवश्यकता अनुसार
  • आवश्यकता अनुसार सोडा या ठंडा पानी
  • नींबू सजाने के लिए
Muskmelon Mojito Recipe
Muskmelon Mojito Recipe

बनाने की विधि (muskmelon mojito recipe)

  • खरबूजे को काट लें और बाहरी त्वचा को छील लें।
  • छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर एक बाउल में रख लें।
  • इसके बाद, एक ब्लेंडर में, खरबूज के टुकड़े और स्वाद के अनुसार चीनी डालें।
  • स्मूदी बनने तक पीस लें.
  • नींबू के रस और पुदीने की पत्तियों को डालकर ब्लेंड करें।
  • एक कांच के गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें।
  • खरबूज की स्मूदी डालें.
  • सोडा या ठंडा पानी डालें।
  • ऊपर से पुदीने की पत्तियां और लेमन स्लाइस डालें.
  • ठन्डे ठन्डे खरबूज मोजितो का आनंद लें.

रिलेटेड पोस्ट (summer recipes)

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment