शाम के नाश्ते के लिए इस तरह बनाएं मिक्स वेज पकोड़ा | Mixed Veg Pakora Recipe

मिक्स वेज पकोड़ा, मिक्स वेज पकोड़ा बनाने की विधि, मिक्स वेज पकोड़ा कैसे बनाएं, मिक्स वेजिटेबल पकोड़ा, वेज पकोड़ा रेसिपी, स्ट्रीट फ़ूड, रेसिपी, Mixed Veg Pakora Recipe, veg pakoda recipe in hindi, Veg Pakora Recipe, Veg Pakoda Banane Ki Vidhi, Recipe, mix veg pakoda kaise banayen

हेल्लो दोस्तों पकोड़ा या वेज पकोड़ा एक लोकप्रिय भारतीय डीप फ्राइड स्नेक्स (स्ट्रीट फ़ूड) है, जो सभी जगह पाया जाता है। जिसे बनाना सरल और आसान है। मिक्स वेज पकोड़ा एक ऐसी रेसिपी है जिसे सब्जियों के मिश्रण और बेसन के साथ बनाया जाता है और मिर्च और मसाला पाउडर के साथ इसे मसालेदार बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें – कटहल के पकोड़े

यह अन्य पकोड़ों के विपरीत अंदर से नरम और बाहर की ओर से कुरकुरे होते हैं। इसे बनाने की सामग्री भी हर घर में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इसे आमतौर पर शाम के नाश्ते में बनाया जा सकता है। इसे बड़ों के साथ साथ बच्चे भी पसंद करते हैं।

Mixed Veg Pakora Recipe
Mixed Veg Pakora Recipe

रेसिपी कार्ड (Mixed veg pakora recipe)

तैयारी का समय20 मिनट
बनाने का समय25 मिनट
टोटल समय45 मिनट
कितने लोगों के लिए4 लोगों के लिए

सामग्री (Mixed veg pakoda ingredients)

  • बेसन – 200 ग्राम
  • फूलगोभी – 100 ग्राम
  • पत्तागोभी – 100 ग्राम
  • पालक – 1 कप
  • मेथी – 1 कप
  • पानी – 1 कप
  • आलू – 1
  • हरी मिर्च – 4
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • अदरक पेस्ट – 1 चम्मच
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • तेल (तलने के लिए) – 2 चम्मच
  • हरा धनिया – 4 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
Mixed Veg Pakoda Recipe
Mixed Veg Pakoda Recipe

विधि (Mixed veg pakoda banane ki vidhi)

  • मिक्स वेज पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ़ कर लें।
  • अब एक-एक करके सभी सब्जियों को चाकू की मदद से बारीक काट लें।
  • इसके बाद एक बाउल में सब्जियां डालें और इन पर अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, लाल मिर्च, हरा धनिया, नमक आदि सभी सामग्री डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इसी मिश्रण में बेसन डालें और साथ ही पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें. लीजिए पकोड़े बनाने का मिश्रण तैयार है।
  • अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गरम करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद घोल को हाथ में थोड़ा थोड़ा लेकर पकोड़े की तरह कढ़ाई में डालें।
  • इसे चम्मच की मदद से हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये।
  • तले हुए पकोड़े को प्लेट में नैपकिन बिछाकर निकाल लें। इसी तरह सारे मिश्रण के पकोड़े बनाकर रख लें।
  • लीजिए तैयार है आपके स्वादिष्ट और लाजवाब वेज पकोड़े, इन्हें सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

रिलेटेड रेसिपी (Pakoda Recipes)

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment