चटपटा खाने के हैं शौकीन तो बनाएं मिर्ची वड़ा, खाकर सब बोलेंगे वाह !

हेल्लो दोस्तों कई बार खाने में तब तक मजा नहीं आता जब तक उसमें मिर्च का तीखापन न हो. तो वहीं कई बार कुछ चटपटा खाने का मन करता है. ऐसे में अगर आपका भी कुछ तीखा, चटपटा खाने का जी कर रहा हो तो आपके लिए मिर्ची वड़ा (Mirchi Vada Recipe) बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है.

ये खाने में बेहद टेस्टी, क्रिस्पी और इतने स्पाइसी होते हैं कि आप खाते ही कह उठेंगे वाह. इसे आप कम समय में बना सकते हैं और तारीफ पा सकते हैं. चाय के साथ अपनों की गपशप में इसे खाने का अलग ही मजा होता है. आइए जानें मिर्ची वड़ा बनाने की आसान रेसिपी-

ये भी पढ़िए : मेदू वडा बनाने की विधि – Medu Vada Recipe in Hindi

मिर्ची वड़ा बनाने के लिए सामग्री :

बड़ी हरी मिर्च- 5

बेसन- डेढ़ कप

नमक- स्‍वादानुसार

अजवाइन- आधा छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा- ⅛ छोटा चम्मच

आलू- 500 ग्राम

हींग- आधा चुटकी

जीरा- आधा छोटा चम्मच

हरी मिर्च- 4 बारीक कटी हुई

अमचूर पाउडर- आधा छोटी चम्मच

हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच

तेल- वड़ा तलने के लिए

mirchi vada recipe in hindi
Mirchi Vada Recipe

बनाने की विधि :

सबसे पहले एक बर्तन में बेसन में थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए घोल तैयार करें. घोल इतना गाढ़ा होना चाहिए जिससे कि पकौड़े आसानी से बन सकें.

अब इस घोल में नमक, अजवाइन, बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें और इस घोल को थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दें, ताकि ये थोड़ा फूल जाए.

इसके बाद कड़ाही में तेल को गर्म करेंगे.

तेल गर्म होने पर इसमें आधा चुटकी हींग, जीरा डालकर हल्का सा भूनें. फिर इसमें हरी मिर्च डाल कर हल्‍की आंच पर भूनें.

अब इसमें आलू के टुकड़े, अमचूर पाउडर डाल कर आलू को मसलते हुए इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें.

इसके बाद इसमें हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिला लें और कड़ाही में अच्छे से भून लें.

अब बड़ी हरी मिर्च लेकर चाकू से बीच में एक चीरा लगा लें और मिर्च के सारे बीज निकालकर साफ कर लें.

इसके बाद कड़ाही को आंच पर चढ़ाएं और इसमें तेल डालकर गर्म कर लें.

अब मिर्च लेकर इसमें आलू की भरावन भर लें और मिर्च के ऊपर भी इस भरावन को लपेट दें. बाकी की मिर्चों को भी इसी तरह भरना है.

जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो मिर्ची वड़ा को बेसन के घोल में डुबोकर इसे धीमी आंच पर भून लें.

जब यह दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इसे प्लेट में निकाल लें.

लीजिए तैयार है आपके गर्मागर्म, स्वादिष्ट तीखे, चटपटे मिर्ची वड़े, इन्‍हें आप खट्टी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment