मिंट परांठा कैसे बनाते हैं?, मिंट परांठा रेसिपी, Mint Paratha Recipe, Mint Paratha Recipe In Hindi, How to make Mint Paratha, Mint Paratha banane ki vidhi, Kaise banaye Mint Paratha, Mint Paratha kaise banate hain, Mint Paratha At Home, Mint Paratha
यदि आप परांठे खाने के शौक़ीन हैं, तो आलू, गोभी व पनीर आदि परांठों के अलावा मिंट परांठा (पुदीना परांठा) भी ट्राई करें. पुदीने की ख़ुशबू वाला यह खाने में बहुत टेस्टी होता है और बनाने में बहुत आसान है. पौष्टिकता से भरपूर इस परांठे (Mint Paratha) को बच्चों को टिफिन में दे सकते हैं. Mint Paratha Recipe
आवश्यक सामग्री :
- 3 कप आटा
- 1 कप पुदीना
- आधा टीस्पून अजवायन
- तेल या घी
- नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि :
- पुदीने की पत्तियों को बारीक़ काटकर तवे पर गर्म करके सुखा लें व मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें.
- आटे में पुदीने का पाउडर, नमक, अजवायन मिलाकर गूंध लें.
- इसे गीले कपड़े से ढंककर 20 मिनट के लिए रखें.
- फिर परांठे बेलकर सेंक लें व चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
यह भी पढ़ें : घर में बनाएं और नाश्ते में खाएं आलू सूजी फिंगर्स