हेल्लो दोस्तों मैं हूँ निधि और स्वागत करती हूँ आप सभी का आकृति वेबसाइट पर ! आज मैं आपको बताने वाली हूँ की कैसे बची हुई रोटियों से एक अलग तरह का पराठा बना सकती हैं ! मैक्सिकन सालसा पराठा को रोटियों से बनाया जाता है. इसके लिए रोटी के फाड़कर इनके बीच में भरावन भरकर तैयार किया जाता है. फिर तवे पर सेंककर खाया और खिलाया जाता है. Leftover Roti Mexican Salsa Paratha Recipe
यह भी पढ़ें : स्वादिष्ट पनीर पराठा बनाने की विधि
विषयसूची :
आवश्यक सामग्री :
- 8 रोटी/चपाती, फूली हुई
- 1 कप मोजरेला चीज
- आधा कप पार्सले/ धनियापत्ती
- 4-5 हरी मिर्च, बारीक काट लें
- 1 बड़ा प्याज, बारीक टुकड़ों में काट लें
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 1 बड़ा चम्मच मैदे
- पराठा सेंकने के लिए तेल
बनाने की विधि :
- सबसे पहले एक कटोरी में मैदा और एक चम्मच पानी डालकर पेस्ट बना लें.
- अब एक बड़े बाउल या बर्तन में चीज, धनियापत्ती/पार्सले, मिर्च, प्याज, नमक, लाल मिर्च पाउडर अच्छी तरह मिला लें.
- मीडियम आंच में तवा गरम होने के लिए रखें.
- अब एक रोटी लें और किनारे से फाड़कर इसमें 2 चम्मच भरावन वाला मसाला भर दें. किनारे पर मैदा का पेस्ट लगाकर चिपका दें.
- इस पराठे को तवे रखें और तेल डालकर दोनों तरफ सेंक लें.
- इसी तरीके से बाकी के पराठे भी बना लीजिए.
- आप चाहें तो रोटी को बीच के हिस्से से फाड़कर भरावन डालकर पैक कर सकते हैं.
- तैयार पराठे को चार टुकड़ों में काटकर मनपसंद चटनी और सॉस के साथ खा सकते हैं.
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्
Download Our Aakrati Android App for Latest Articles in Hindi
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !