गर्मियों में ट्राई करें मैंगो टूटी फ्रूटी आइसक्रीम शेक | Mango tutti frutti Icecream Shake

मैंगो टूटी फ्रूटी आइसक्रीम शेक कैसे बनाते हैं ?, mango tutti fruitti shake kaise banta hai, mango tutti frutti ice cream, tutti frutti shake recipe, mango icecream shake recipe

गर्मियों में आम तो हम सभी को पसंद होते हैं पर यदि यह आइसक्रीम शेक के साथ मिले तो मजा दुगना हो जाता है. यह शेक बड़े और बच्चे दोनों को बहुत पसंद आता है और यह आपको तरोताजा भी कर देता है. यह गर्मी के लिए बेहद मजेदार है इसे पीने से गर्मी से राहत मिलेगी। तो आइये जानते हैं मैंगो टूटी फ्रूटी आइसक्रीम शेक (Mango tutti frutti Icecream Shake) बनाने की आसान विधि.

रेसिपी कार्ड (Mango icecream shake recipe)

तैयारी का समय 2 मिनट
बनाने का समय 5 मिनट
टोटल समय 7 मिनट
कितने लोगों के लिए 1 मिनट

यह भी पढ़ें: घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं चॉकलेट मिल्कशेक, ये है विधि

सामग्री (Mango icecream shake ingredients)

  • 1 पका आम
  • 1 कप दूध
  • 3-4 चम्मच टूटी फ्रूटी
  • 1 स्कूप वनीला आइसक्रीम
  • आवश्यकतानुसार आइसक्यूब्स
  • डेकोरेट करने के लिए वैफर स्टीक्स चॉकलेट
Mango tutti frutti Icecream Shake
Mango tutti frutti Icecream Shake

बनाने की विधि (Mango icecream shake vidhi)

  • सबसे पहले पके आम को धोकर इसका पल्प निकाल लें। पल्प को मिक्सर में ग्राइंड कर लें.
  • अब इसे एक बर्तन में लेकर इसमें दूध डालकर मिक़्स कर लें।
  • अब इसमें वेनीला आइसक्रीम को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • फिर इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर तक फ्रीज में रख दें।
  • अब इस पेस्ट को एक कांच के गिलास में निकाल लीजिये।
  • इसे टूटी फ्रूटी, आइसक्रीम, व वैफर स्टीक्स चॉकलेट से डेकोरेट करें।
  • इसे ठंडा सर्व करने के लिए बर्फ के टुकड़े डालें।
  • लीजिए तैयार है टूटी फ्रूटी मैंगो आइसक्रीम शेक।
  • यह बेहद ही लजीज एवं स्वादिष्ट होता है।

रिलेटेड पोस्ट (Mango Recipes)

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment