मैंगो सैंडविच कैसे बनाते हैं?, मैंगो सैंडविच रेसिपी, Mango Sandwich Recipe in hindi, How to make Mango Sandwich, Mango Sandwich banane ki vidhi, Kaise banaye Mango Sandwich, Mango Sandwich kaise banate hain, Mango Sandwich recipe at home, Mango Sandwich
गर्मियों के आते ही बाजारों में आम आने लगते हैं. घरों में भी आम के साथ ही आमरस खाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. सादा आम खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, इससे बनने वाली रेसिपीज भी उतनी ही स्वादिष्ट होती हैं. आपने कभी आम से बना सैंडविच यानी मैंगो सैंडविच ट्राई किया है. आम की स्लाइस से तैयार होने वाला ये सैंडविच न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि ये शरीर में एनर्जी बढ़ाने का काम करता है. अब तक अगर आपने इस रेसिपी को घर पर ट्राई नहीं किया है तो हम आपको इसे बनाने की आसान विधि बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें – गर्मियों में बनाइये कच्चे आम की शिकंजी
विषयसूची :
रेसिपी कार्ड (Mango sandwich recipe)
तैयारी में समय | 10 मिनट |
बनाने में समय | 10 मिनट |
टोटल समय | 20 मिनट |
कितने लोगों के लिए | 2 लोगों के लिए |
सामग्री (Mango sandwich ingredients)
- 8-10 आम के टुकड़े (पतले)
- 1 बाउल क्रीम/ग्रीक योगर्ट
- 1 टेबल स्पून पिसी चीनी
- 1 टेबल स्पून मैंगो प्यूरी
- 1/2 टी स्पून इलायची पाउडर

विधि (Mango sandwich banane ki vidhi)
- एक बाउल में क्रीम/ग्रीक योगर्ट, इलायची पाउडर, चीनी और मैंगो प्यूरी को एक साथ मिला लें.
- इसे फ्रिज में ठंडा होने दें.
- ब्रेड के स्लाइस लें और ब्राउन किनारों को काट लें.
- ठंडा क्रीम मिक्स ब्रेड के स्लाइस पर फैलाएं.
- हर ब्रेड पर 4-5 आम के स्लाइस रखें और ब्रेड के दूसरे स्लाइस के साथ सैंडविच रखें.
- आप चाहें तो 5 मिनट के लिए और फ्रिज में रख दें या इसका मजा लें!
- लीजिये तैयार है मैंगो सैंडविच.
रिलेटेड रेसिपीज (Mango recipes)
- मैंगो टूटी फ्रूटी आइसक्रीम शेक
- गर्मियों में बनाइये आम की कुल्फी
- स्वादिष्ट मैंगो रसगुल्ला बनाने की विधि
- स्वादिष्ट आम का पना बनाने की विधि
- कच्चे आम का चटपटा खट्टा-मीठा पापड़
- गर्मियों में मैंगो राइस बनाने की विधि
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !