मैदा की पपड़ी बनाने की विधि

घर परिवार की ख़ुशी के लिए खाने और स्वाद में बदलाव बहुत ज़रूरी है। इसीलिए आप नाश्ते में या खाने में अलग अलग तरह के व्यंजनों को बनाने की कोशिश करें। ताकि आपका परिवार खाने और नाश्ते को चाव के साथ टेस्ट करें। Maida Papdi Recipe

घर परिवार की इन्हीं खुशियों का ख़ास ख़याल रखते हुए आज हम आपको मैदा की पपड़ी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जिसे आप नाश्ते में चाय के साथ सर्व कर सकती है।

मैदा की पपड़ी एकदम पतली खस्ता और स्वादिष्ट नमकीन है। जिसे बनाने के बाद आप एयर टाइट डिब्बे में रख कर 15 दिन तक उपयोग में ला सकती हैं। इसे मैदा पापड़ी के नाम से भी जाना जाता है। 

यह भी पढ़ें : घर पर चावल के पापड़ बनाने की विधि

पपड़ी एक बहुत ही क्रिस्पी और नमकीन मठरी की तरह ही एक स्नैक डिश है जिसे मैदा से बनाया जाता है, मैदा की पपड़ी का इस्तेमाल अलग अलग तरह की चाट जैसे- दही पूरी चाट, भेल पूरी, रगड़ा पूरी और दही पूरी आदि को बनाने में किया जाता है

आप इन क्रिस्पी नमकीन पपड़ी को हलके फुल्के स्नैक्स की तरह चाय या कॉफ़ी के साथ भी सर्व कर सकते है तो आईये आज हम मैदा की पपड़ी बनायेंगें।

Maida Papdi Recipe

आवश्यक सामग्री :

मैदा की पपड़ी बनाने के लिए आप अपने किचन में निम्न सामान को एकत्रित करके रख लीजिए…

मैदा – 350 ग्राम

सूजी / रवा – 50 ग्राम

रिफाइंड – 100 ग्राम

अजवाइन – 1 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

तेल – पपड़ी तलने के लिए

यह भी पढ़ें : व्रत में साबूदाना के पापड़ बनाने की विधि

बनाने का तरीका :

सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, नमक, रिफाइंड, सूजी और अजवायन डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिए।

ज़रूरत के अनुसार हल्का गुनगुना पानी डालकर मैदे को सख्त गूँथ कर रख लीजिए।

अब इसे सैट होने के लिये 20 मिनट तक हल्के गीले साफ कपड़े से ढककर रख दीजिए।

लगभग 20 मिनट बाद इसे एक बार फिर से गूँथ लीजिए।

गूँथे हुए आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लीजिए।

अब इस लोई को पूरी की तरह गोल बेल लीजिए।

फिर इसे बीच से मोड़ें और फिर एक बार इसे बीच से मोड़कर पपड़ी बनाकर रख लीजिए।

इसी तरह से सारी लाई की पपड़ी बनाकर के रख लीजिए।

अब एक कढ़ाई में गरम तेल में मध्यम आंच पर 4 – 4 पपड़ी एक बार में डालें।

Maida Papdi Recipe

फिर इन्हें कलछी से चलाते हुए ब्राउन होने तक तल लीजिए।

अब एक प्लेट में टिशु पेपर बिछाकर तली हुई पपड़ियों को निकाल लीजिए।

इसी तरह से सारी पपड़ियां तल कर प्लेट में निकाल कर रख लीजिए।

मैदा पपड़ी को ठंडा करके किसी एयर टाइट कन्टेनर में भर के रख दें।

मैदा की पपड़ी को गरमागरम चाय के साथ सर्व करें।

Keywords : Papdi Namkeen Recipe, Maida Namkeen Snacks Recipe, Maida Papdi Recipe in Hindi, Maida Recipes for Snacks in Hindi, Maida ki Mathri Recipe in Hindi, Maida ke Papad ki Recipe in Hindi, Maida ki Meethi Papdi, Diwali Special Maida Papdi Recipe, Maida Recipes for Breakfast in Hindi

Leave a Comment