सर्दियों में लालभाजी/चौलाई साग खाने से होते हैं कई फायदे, जानें इसे बनाने की आसान विधि

हेल्लो दोस्तों लाल भाजी का साग आपके खाने के लिए एक पौष्टिक सब्जी है। इसे अक्सर लाल ऐमारैंथ के रूप में जाना जाता है जो अत्यधिक पौष्टिक होता है और आयरन और विटामिन का बहुत अच्छा स्रोत होता है। लाल भाजी उत्तर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बहुत लोकप्रिय है और भारत के दक्षिणी भाग में कर्नाटक में भी पाई जाती है। इस सब्जी को आप आसानी से उपलब्ध सामग्री का उपयोग करके आसानी से बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि। Lal Bhaji Recipe

ये भी पढ़िए : घर पर इस तरह से बनाएं चना भाजी साग, एक बार खा लेंगे उँगलियाँ चाटते रह जायेंगे

लाल भाजी/चौलाई में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन-ए, मिनरल्स और आयरन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही ये विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत भी होता है। चौलाई का रस गठिया, रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। वैसे ज्यादातर लोग चौलाई की सब्जी खाना पसंद करते हैं। पेट के रोग, कब्ज और बाल गिरने पर चौलाई की सब्जी खाना लाभदायक होता है। चौलाई के फायदे (Chaulai ke Fayde) और भी तरह से मिल सकते हैं जैसे चौलाई उबाल कर इसके पानी में नमक मिला कर पीने से कब्ज दूर होती है तथा पेट दर्द में काफी आराम मिलता है।

Lal Bhaji Recipe
Lal Bhaji Recipe

आवश्यक सामग्री :

ताजा लालभाजी – एक गुच्छा/ 500 ग्राम

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

हींग – एक चुटकी

प्याज कटा हुआ – 2

टमाटर कटे – 2

हरी मिर्च कटी हुई – 2

गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

आलू कटे हुए – 1 (वैकल्पिक)

लहसुन और अदरक कटा हुआ – 1/4 छोटा चम्मच प्रत्येक।

नमक – स्वाद अनुसार

तेल – 1 बड़ा चम्मच

ये भी पढ़िए : घर पर बनाएं सिंधी साई भाजी, जानें इसकी रेसिपी

बनाने की विधि :

सबसे पहले लाल भाजी की कड़ी कड़ी डंडी तोड़ दें

अब नरम भाजी को अच्छे से धोकर बारीक बारीक काट लीजिये

अब तेल गरम करके हींग डाल दीजिए. फिर कटा हुआ लहसुन और अदरक डालें।

इसके बाद मिश्रण को भूनें और फिर कटे हुए प्याज़ डालकर इसे सुनहरा होने तक भूनें।

अब इसमें कटे हुए आलू और सारे मसाले और नमक डालें।

इसके बाद कटी हुई लाल चौलाई भाजी डाल कर मिला दें और तेज आंच पर ढक्कन खोलकर भाजी को पकने व पानी सूखते तक पकाते रहैं।

अब कटी हुई मिर्च और टमाटर डालें और मिश्रण को फिर से धीमी आंच में 10 से 15 मिनट तक पकाएं।

ढक्कन लगाकर बीच-बीच में चैक करें. भाजी के अच्छे से पक जाने पर गैस बंद कर दीजिये.

लीजिए तैयार है लाल भाजी, इसे रोटी/चावल के साथ परोसें।

Lal Bhaji Recipe
Lal Bhaji Recipe

लाल भाजी खाने के फायदे :

चौलाई उबालकर इसके पानी में नमक मिला दें। इस पानी को हल्का ठंडा करके पी लें। इससे कब्ज दूर हो जाएगी और पेट दर्द से भी आराम मिल जाएगा।

चौलाई की सब्जी का नियमित रूप से सेवन करने से वात, रक्त व त्वचा विकार जैसे त्वचा से संबंधित रोग दूर होते हैं।

इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन सी पाया जाता है, जो कि इम्यून बढ़ाने का काम करता है।

इसका रस हफ्ते में तीन दिन पीने से गठिया, रक्तचाप और हृदय रोग से निजात मिल जाती है। साथ में ही पेट भी एकदम सही रहता है।

चौलाई का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों के लिए बेहद ही जरूरी होता है।

दांत में दर्द होने या मुंह में छाले होने पर चौलाई को पीसकर दांतो पर या छाले पर लगा दें। आराम मिलेगा। इसका अलावा इसके पानी से गरारे भी कर सकते हैं।

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment