गर्मियों में पिए खीरे का सूप, जानें बनाने की आसान विधि | Kheere Ka Soup Recipe

खीरे का सूप कैसे बनाते हैं? , खीरे का सूप रेसिपी, Kheere ka soup recipe in hindi, How to make cucumber soup, Kheere Ka Soup banane ki vidhi, Kheera Soup Kaise banaye,

हेलो फ्रेंड्स, आज मैं आपके लिए लाई हूँ खीरे का सूप (Kheere Ka Soup Recipe) की रेसिपी. चिलचिलाती धूप और गर्म के दिनों में लोग काफी सुस्त और थका हुआ महसूस किया करते हैं. इसमें खीरा और तरबूज जैसे कई तरह के फूड्स शामिल हैं. यह सूप आपको ठंडक पहुंचाने का काम करता है. इसको बनाना बहुत ही आसान है. ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है. ये बहुत हेल्दी भी होता है. ये सूप (cucumber soup) बच्चों को बहुत पसंद आएगा. आइए जानें इसे बनाने की विधि.

यह भी पढ़ें – चुकंदर सूप बनाने की विधि

रेसिपी कार्ड (Cucumber Soup Recipe)

तैयारी में समय10 मिनिट
बनाने में समय10 मिनिट
टोटल समय20 मिनिट
कितने लोगों के लिए2 लोगों के लिए

आवश्यक सामग्री (Kheere Soup ingredients)

  • 4 मध्यम आकार के खीरा
  • लहसुन की 2 कलियां
  • 1/4 कप पुदीने के पत्ते
  • 1 कप गाढ़ा दही
  • 1/2 कप दूध
  • 1 हरी मिर्च
  • 2 चम्मच जैतून का तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • कालीमिर्च स्वादानुसार
Kheere Ka Soup Recipe
Kheere Ka Soup Recipe

बनाने की विधि (Kheere Ka Soup Recipe)

  1. सबसे पहले खीरे को टुकड़ों में काट लीजिये.
  2. इसके बाद लहसुन की कलियों को काट लीजिये.
  3. अब खीरे के टुकड़ों को एक ब्लेंडर में डालिये और इन्हें थोड़ा ब्लेंड कीजिये.
  4. लहसुन, 1/4 कप पुदीना, हरी मिर्च, गाढ़ा दही और 1/2 कप दूध डालिये.
  5. अब जैतून का तेल और स्वादानुसार नमक और काली मिर्च मिलाएं.
  6. सभी सामग्रियों को एक साथ ब्लेंड करें जब तक आपको एक मिश्रण न मिल जाए.
  7. आप मिश्रण को कटोरे में डाल सकते हैं. आप इसको छलनी से भी छान सकते हैं.
  8. सूप को परोसने से पहले फ्रिज में रख दीजिये.
  9. सूप को सर्विंग बाउल में डालिये. इसे पुदीने की पत्तियों से गार्निश कीजिये.

रिलेटेड रेसिपीज (Soup Recipe)

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment