स्वादिष्ट खरबूजा मलाई कुल्फी कैसे बनाते हैं?, खरबूजा मलाई कुल्फी रेसिपी, Kharbuje Malai Kulfi Recipe, Kharbuje Malai Kulfi Recipe In Hindi, How to make Kharbuje Malai Kulfi, Kharbuje Malai Kulfi banane ki vidhi, Kaise banaye Kharbuje Malai Kulfi , Kharbuje Malai Kulfi kaise banate hain, Musk Melon Malai Kulfi At Home, Kharbuje Malai Kulfi
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही मन हर समय ठंडी-ठंडी चीजें खाने को करता है। इसी गर्मी के मौसम में अगर बाजार जैसी मलाईदार कुल्फी घर बैठे खाने को मिल जाए तो लगता है मानों दिन ही बन गया हो। आपके स्वाद का ध्यान रखते हुए आज आपके लिए लेकर आए हैं खरबूजा मलाई कुल्फी की रेसिपी. यह रेसिपी खाने में तो टेस्टी है ही मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है। तो देर किस बात कि आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है खरबूजा मलाई कुल्फी।
यह भी पढ़ें – घर पर बनाएं तरबूज की कुल्फी
विषयसूची :
रिलेटेड रेसिपीज (Kharbuje Malai Kulfi)
तैयारी में समय | 10 मिनट |
बनाने में समय | 20 मिनट |
टोटल समय | 30 मिनट |
कितने लोगों के लिए | 4 लोगों के लिए |
सामग्री (Kharbuje Malai Kulfi Ingredients)
- फुल क्रीम मिल्क- 1 लीटर
- खरबूजे के टुकड़े- 400 ग्राम
- खरबूजे के बीज- 1 मुट्ठी (वैकल्पिक)
- कंडेंस्ड मिल्क- 5 बड़े चम्मच/95 ग्राम लगभग
- मिल्क- 1/4 कप
- कस्टर्ड पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
- हरा रंग- कुछ बूंदें (Optional)

बनाने की विधि (Kharbuje Malai Kulfi Recipe)
- सबसे पहले एक खरबूजा लेकर उसे टुकड़ों में काट लीजिये.
- खरबूजे और बीज को मिक्सर में डालकर पीस लीजिये.
- एक बड़े बर्तन या कड़ाही में दूध डालें और दूध को एक चौथाई होने तक पका लीजिये.
- फिर खरबूजे को छान लें और प्यूरी को एक पैन में डालें और आधा होने तक पका लीजिये.
- अब कंडेंस्ड मिल्क डालें और थोड़ा पका लीजिये.
- फिर दूध में कस्टर्ड पाउडर मिलाकर खरबूजे के मिश्रण में डाल दीजिये.
- याद रखें कि खरबूजे में घोला हुआ कस्टर्ड पाउडर डालते समय आंच बंद कर दीजिये.
- जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और आंच बंद कर दें और आइसक्रीम को मनचाहा कलर देने के लिए हरा रंग डालें.
- कुल्फी के मिश्रण को कुल्फी के सांचे में डालकर 6-7 घंटे फ्रीज कर लीजिये.
- लीजिये तैयार है। खरबूजे की मलाई कुल्फी.
रिलेटेड रेसिपीज (Kulfi Recipes)
- गर्मियों में घर पर बनाइये आम की कुल्फी
- मटका कुल्फी बनाने की विधि
- बादाम वाली मलाई कुल्फी बनाने की विधि
- ठंडी ठंडी मजेदार ब्रेड कुल्फी बनाने की विधि
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !