सर्दी में शरीर को गर्म रखने के लिए देसी चीजें खूब खाई जाती हैं. गुड़ और सोंठ के लड्डू गांवों में खासकर जाड़े दिनों में खूब बनते हैं. इन लड्डुओं को डिलिवरी के बाद मां को खिलाने से उसकी कमजोरी दूर होती है. सर्दी का मौसम आने वाला हैं। इस मौसम में अधिकतर लोग बाजार से सोंठ के लड्डू खरीदकर खाते हैं जिसमें अधिकतर मिलावट होती हैं। Gud Sonth Laddu Recipe
यह भी पढ़ें – सर्दियों में बनाइये मेथी के लड्डू, ये है आसान रेसिपी
ऐसे में अगर आप बाजार से खरीद कर खाने के बजाए इसे घर पर बनाया जाएं तो यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होगा। सोंठ के लड्डू सर्दियों के मौसम में काफी फायदेमंद है। इसे खाने से शरीर गर्म रहता है। जिससे कि सर्दी-जुकाम के साथ कमर दर्द जैसी समस्या नहीं होती है। शायद आप यह बात जानते होगे कि प्रेग्नेंट महिला को बच्चा होने के बाद भी खिलाया जाता है। तो फिर देरी किस बात की आज ही बनाइए सोंठ के लड्डू।

आवश्यक सामग्री :
- 250 ग्राम गुड़ काला
- 100 ग्राम मेथी दाना
- 25 ग्राम गोंद
- 25 ग्राम मखाने
- 200 ग्राम बारीक कटे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता और पिस्ता)
- 500 मिली लीटर घी
- 3 बड़ा चम्मच खसखस के दाने
- 200 ग्राम नारियल पाउडर
- 1 छोटी कटोरी किशमिश
- 1 छोटी कटोरी सोंठ पाउडर
- कड़ाही

बनाने की विधि :
- एक कड़ाही में आधा घी डालकर हल्का गर्म करें.
- फिर इसमें गोंद डालकर सुनहरा होने तक तल लें. धीमी आंच पर गोंद तलेंगे तो यह अच्छी तरह पक जाएगा.
- गोंद जब पक जाएगा तो यह फूल जाएगा. गोंद को एक बर्तन में निकाल लें.
- घी में मखाने डालकर हल्का सुनहरा होने तक तल लें. इसे भी एक बर्तन में निकाल लें.
- मखाने के बाद घी में कटे हुए मेवे डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- तलने के बाद मेवों को निकालकर गुड़ के साथ मिला लें.
- इसके बाद कड़ाही में नारियल पाउडर हल्का भूरा होने तक भून लें. इसे भी कड़ाही से निकाल लें.
- फिर कड़ाही में खसखस के दाने डालकर सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें.
- कड़ाही में एक चम्मच और घी डालकर किशमिश डालें, हल्का तलकर निकाल लें. आंच बंद कर दें.
यह भी पढ़ें – ठंड को झेलने की शक्ति बढ़ाएंगे पोहा के लड्डू, जानें रेसिपी
- गोंद और मखाने को दरदरा कूट लें.
- सभी चीजों को एक बड़े बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- इसके बाद बचा हुआ घी हल्का गर्म करके डालकर मिला लें.
- मिश्रण से मनचाहे आकार के लड्डू बना लें.
- तैयार लड्डुओं को एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें.
- रात में एक लड्डू और एक गिलास दूध पीएंगे तो इस सर्दी में हेल्दी बनेंगे रहेंगे.
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !