हेल्लो नमस्ते, मैं निधि अपनी सभी सखियों का स्वागत करती हूँ ! नवजात शिशु के लिए माँ का दूध ही सबकुछ होता है और इसलिए माँ के दूध को अमृत कहा गया है। लेकिन वक़्त के साथ जब शिशु बड़ा होने लगता है तो शिशु को दूसरे आहार भी दिए जाते हैं और उन्हीं आहारों में से एक है सेरेलैक। ghar par cerelac banane ki vidhi
जैसे शिशु थोड़ा बड़ा होता है तो उसे सेरेलैक दिया जाता है जो की आसानी से मार्केट में मिल जाता है, पर कहीं ना कहीं एक या दो बार ही सही लेकिन आप अपने शिशु को बाहर का ही खाना दे रही हैं हालाँकि आप सोचती हैं की आपके पास कोई विकल्प नहीं है। लेकिन आज इस ब्लॉग के ज़रिये हम आपके साथ घर में सेरेलैक पाउडर बनाने की रेसिपी शेयर कर रहे हैं जो की आपके शिशु के लिए बेहद फायदेमंद होगा। तो बिना देर करते हुए पढ़ें इसकी विधि।
यह भी पढ़ें : सेरेलैक बनाने का नया और आसान तरीका
सामाग्री :
दो कप पोहा
एक चौथाई कप मिश्री
बनाने की विधि :
एक पैन में पोहा लें और इसे हल्का भूरा होने तक भुने
अब इसे एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने तक छोड़ दें
अब इस भुने हुए पोहे में मिश्री डालकर इस मिक्सचर का पाउडर बना लें
और अब इसको किसी डब्बे में बंद कर के रख लें।
आपके शिशु का सेरेलैक पाउडर तैयार है।

जब भी आपके शिशु को भूख लगे आप उसे यह दे सकती हैं, इसके अलावा आप अपने डॉक्टर से भी एक बार परामर्श लें की आप शिशु को कब से सेरेलैक देना शुरू करें। इसके साथ ही साथ अगर आपके शिशु को किसी चीज़ से एलर्जी है तो इसके बारे में डॉक्टर को ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अपने डॉक्टर को इस होममेड सेरेलैक पाउडर के बारे में बता दें और पूछ लें की आप अपने शिशु को ये दे सकती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें : 25 सुपरफूड जो स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए है ज़रूरी
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्