हलवा ही नहीं गाजर की बर्फी भी होती है टेस्टी, जानें रेसिपी

सर्दी के मौसम में बाजार में गाजर बहुत दिखाई देती है, ऎसे में घरों में गाजर से कई तरह के व्यंजन भी बनाए जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए गाजर से बनने वाली स्वादिष्ट बर्फी की रैसिपी लेकर आए हैं. गाजर की बर्फी खाने में तो स्वाद होती ही है साथ ही बनाने में भी बहुत आसान होती है. तो आप भी ये बर्फी बनाएं और परिवार के साथ इसकी मिठास का मजा लीजिए. Gajar Barfi Recipe in Hindi

कद्दूकस की हुई गाजर को दूध में पकाकर जमाई हुई गाजर की बर्फी बनाने का तरीका गाजर का हलवा बनाने जैसा ही है, बस थोड़ा और पकाईये और जमा दीजिये. गाजर का हलवा तो आप अक्सर बनाते ही होंगे लेकिन आज हम आपको गाजर की बर्फी के बारे में बताएंगे। यह खाने में बड़ी ही टेस्टी लगती है गाजर की बर्फी हमेशा बाहर से खरीद कर क्यों खाई जाए, जब इसे घर पर ही इसे बनाया जा सकता है. जानें इसका तरीका और आज ही बनाएं

यह भी पढ़ें – इस सर्दियां गाजर नहीं ट्राई करें मटर का हलवा, ये है आसान विधि

आवश्यक सामग्री :

  • मावा – 1 कप ऊपर तक भरा हुआ (250 ग्राम )
  • चीनी – 1 कप (250 ग्राम)
  • काजू पाउडर – ½ कप
  • देसी घी – 2 टेबल स्पून
  • काजू – 8-10
  • पिस्ते – 8-10
  • इलायची – 5-6
  • फुल क्रीम दूध – 1 कप
Gajar Barfi Recipe in Hindi
Gajar Barfi Recipe in Hindi

बनाने की विधि :

  • बर्तन में दूध उबालने के लिए रखें, दूध में उबाल आने पर इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए और थोड़ी थोडी देर में चलाते रहिए.. .
  • काजू-पिस्ते को बारीक टुकड़ों में काट लीजिए इलायची को छील कर पाउडर बना लीजिए. मावा को क्रम्बल कर लीजिए.
  • गाजर में दूध के अच्छे से सूख जाने पर इसमें घी डाल दीजिए.और 3-4 मिनिट तक लगातार चलाते हुए भून लीजिए.
  • गाजर के भून जाने पर इसमें चीनी डालकर मिक्स कीजिए और गाजर का रस खत्म हो जाने तक इसे चलाते रहें.
  • गाजर में जूस बहुत कम रह जाने पर, इसमें मावा डाल कर मिक्स कीजिए, और लगातार चलाते हुए गाजर को तब तक भूनें जब तक इसका रस समाप्त न हो जाए.
  • गाजर के अच्छे से ड्राई हो जाने पर इसमें काजू का पाउडर, काजू के टुकडे़, इलायची पाउडर डालकर मिक्स किजिए. बर्फी बनकर तैयार है गैस बंद कर दीजिए.
  • एक प्लेट लीजिए, इसे घी लगाकर चिकना कीजिए. अब इस प्लेट में गाजर की बर्फी डाल कर एक जैसा करते हुये फैला दीजिए ऊपर से कटे हुए पिस्ते डालकर इसकी गार्निश कीजिए.
  • बर्फी को ठंडा होने के लिए रख दीजिए और ठंडा हो जाने और जमने पर बाद इसे मनपसंद टुकडों में काट कर सर्व कीजिए.
  • गाजर की बर्फी को फ्रिज में रखकर एक सप्ताह तक खाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – माइक्रोवेव में गाजर का हलवा बनाने की विधि और टिप्स

सुझाव :

  • गाजर में मावा डालने के बाद उसे थोड़ी थोड़ी देर में अवश्य चलाते रहें, मिश्रण कढ़ाई में लगना नहीं चाहिये.
  • बर्फी में काजू पाउडर की जगह नारियल पाउडर या बादाम पाउडर भी लिया जा सकता है.

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment