गणपति जी को भोग के लिए बनाइये फ्राइड मोदक, नोट करें रेसिपी

फ्राइड मोदक कैसे बनाते हैं?, फ्राइड मोदक रेसिपी, Fried Modak Recipe, Fried Modak Recipe In Hindi, How to make Fried Modak Recipe, Fried Modak Recipe banane ki vidhi, Kaise banaye Fried Modak Recipe, Fried Modak Recipe kaise banate hain, Fried Modak Recipe At Home, Fried Modak Recipe

रेसिपी कार्ड

तैयारी में समय – 10 मिनट
बनाने में समय – 20 मिनट
टोटल समय – 30 मिनट
कितने लोगों के लिए – 4 लोगों के लिए

यह भी पढ़ें – गणेश चतुर्थी पर इस आसान रेसिपी से बनाएं बेसन के मोदक

आवश्यक सामग्री

(Fried Modak Ingredients)

  • मैदा 1 कप
  • नमक 1 चुटकी
  • ताजा नारियल 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • गुड ¾ कप (कटा हुआ)
  • काजु 8 (कटे हुए)
  • बादाम 8 (कटे हुए)
  • किशमिश 12
  • इलायची पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • घी मोदक तलने के लिए

फ्राइड मोदक की विधि

(Fried Modak Recipe)

Fried Modak Recipe
Fried Modak Recipe

आटा लगाने की विधि

  • मैदे को एक प्याले में निकाल कर इसमें एक चुटकी नमक और एक छोटा चम्मच घी डालें.
  • इसके बाद इस सामग्री को अच्छे से मिक्स कर दें.
  • अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर ना ज्यादा सख्त और ना ही ज्यादा नरम आटा गूंथ लेंगे.
  • गुथे हुए आटे को 10 मिनट के लिए ढक कर सेट होने के लिए रख दें.

स्टफिंग बनाने की विधि

  • एक पैन को गैस पर गर्म होने रखेगे.
  • पैन के गर्म होने पर इसमें 1 छोटा चम्मच घी डाल कर गर्म करें.
  • घी के गर्म होने पर उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल और कटा हुआ गुड डालें.
  • अब धीमी आंच पर कलछी से चलाते हुए 1 से 2 मिनट पकने देंगे.
  • नारियल और गुड़ के पकने पर उसमें कटे हुए काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर डाल कर मिक्स कर लेंगे.
  • अब गैस बंद कर देंगे.
  • मोदक बनाने के लिए स्टफिंग तैयार है.
  • अब इसे प्लेट में निकाल कर ठंडा होने रख दें.

यह भी पढ़ें – घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसे मोतीचूर के लड्डू, ये है विधि

मोदक बनाने की विधि

  • 10 मिनट बाद आटा सेट हो कर तैयार हो गया है.
  • इसमें थोड़ा घी डाल कर इसे फिर से हाथ से मसल मसल कर चिकना कर लेंगे.
  • आटे में से थोड़ा आटा तोड़ कर दोनो हाथो से गोल गोल पेडे जैसा बना लें.
  • अब आटे के एक पेडे को लेकर चकले पर रखिए और बेलन की सहायता से किनारों पर से बेलते हुए 3 इंच के व्यास में गोल पूरी जैसा बना लेंगे. (अगर पूरी चकले पर चिपक रही है तो इसमें थोड़ा सुखा मैदा लगा लीजिये)
  • अब पूरी के बीच में 1 छोटा चम्मच स्टफिंग रखिए और पुरी के किनारों पर उंगलियों से थोड़ा सा पानी लगा देंगे ताकि मोदक अच्छे से बंद हो जाए और तलने पर घी में फटे नहीं.
  • पानी लगाने के बाद पुरी को किनारों पर उंगलियों से थोड़ा थोड़ा फोल्ड कर लें और मोदक का आकार देते हुए बंद कर देंगे.
  • इसी तरह सारे मोदक बना लेंगे.
Fried Modak Recipe
Fried Modak Recipe

मोदक तलने की विधि

  • कढ़ाई में घी डाल कर उसे गर्म होने रखे.
  • घी के गर्म होने पर उसे चेक करने के लिए आटे का छोटा सा टुकड़ा घी में डाले.
  • अगर यह तल कर ऊपर आने लगे तो इसका मतलब मोदक तलने के लिए घी तैयार है.
  • गैस की आंच मध्यम से कम रखे.
  • अब गर्म घी में मोदक को उठा कर डालें.
  • मोदक को कलछी से पलट पलट कर चारो ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे.
  • गोल्डन ब्राउन होने पर मोदक को कलछी से उठा कर एक प्लेट में निकाल दें.
  • इसी तरह सारे मोदक तल कर तैयार कर लेंगे.
  • लीजिये तैयार है फ्राइड मोदक.

रिलेटेड रेसिपीज

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment