मीठे में बनाइए ब्रेड चमचम, विधि है बहुत आसान

हेलो फ्रेंड्स , आज हम आपको ब्रेड चमचम की रेसिपी (Bread Chamcham Recipe) लेकर आये है। जो बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पूरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है।

इस की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद आप खुद को इसे खाने से नहीं रोक पाएंगे।

जिसकी तैयारी में केवल 10 मिनट का समय लगता है और पकाने में 15 मिनट का समय लगता है। खाने के बाद मिठाई खाना कई लोगों को बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप चमचम (Chamcham) एक ऐसी मिठाई है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. 

यह भी पढ़े – मीठे में बनाइए कुछ स्पेशल जानिए मलाई चमचम बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री :

ब्रेड स्लाइस 8

एक छोटी कटोरी मावा

नारियल का बुरादा 100 ग्राम

एक कप चीनी

फूड कलर पीला

दो बड़ा चीनी बूरा

आधी छोटी कटोरी बादाम-पिस्ता (बारीक कटे हुए)

एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर

सजावट के लिए

आधी छोटी कटोरी बादाम-पिस्ता (बारीक कटे हुए)

Bread Chamcham Recipe
Bread Chamcham Recipe In Hindi

बनाने की विधि :

सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी बना लें.

धीमी आंच में एक दूसरे पैन में मावा भूनें और फिर इसमें चीनी बूरा, इलायची पाउडर और आधी कटोरी मेवे मिलाएं.

अब ब्रेड को छोटे-छोटे गोलाकार में काट लें.

तैयार चाशनी में पीला रंग मिला लें.

कटे हुए ब्रेड स्लाइस को चाशनी में डूबोकर निकालें और दबा लें.

दो स्लाइस के बीच मावा का मिश्रण रखें.

दोनों तरफ से नारियल के बुरादे से लपेटकर मेवे के कतरन से गार्निश कर सर्व करें.

आप चाहें तो चमचम के बीचों-बीच एक साबुत बादाम भी रख सकते हैं.

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment