गर्मी के मौसम में ऐसे बनाएं काले अंगूर का जूस, ये है विधि | Black Grapes Juice Recipe

काले अंगूर का जूस, काले अंगूर का जूस कैसे बनाएं, काले अंगूर का जूस बनाने की विधि, Black Grapes Juice Recipe, How To Make Black Grapes Juice, Benefits Of Black Grapes Juice, Black Grapes Juice Ingredients, kaale angoor ka juice banane ki vidhi, Recipe

हेल्लो दोस्तों गर्मियां शुरू हो चुकी है और ऐसे में हम सभी गर्मी से निपटने के लिए तरह-तरह के जूस और पेय बनाने की कोशिश करते हैं। वैसे तो बाजार में बड़ी संख्या में तैयार पेय और जूस उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी हम सभी घर पर ताजा जूस बनाना पसंद करते हैं।

अंगूर सबसे स्वादिष्ट और फायदेमंद फलों में से हैं, यह खाने में न केवल बहुत अच्छे लगते हैं बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। अंगूर ऐसा फल है जो सभी को पसंद होता है, खासकर काले अंगूर तो सभी को और भी ज्यादा पसंद होते है।

आज हम आपको काले अंगूर का जूस बनाने की विधि बताएंगे, इसका हल्का खट्टा स्वाद बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को पसंद आएगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है और गर्मी के मौसम में ये आपका दिल जीत लेगा। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।

यह भी पढ़ें – पुदीना नींबू का मसालेदार शरबत

रेसिपी कार्ड (Black Grapes Juice Recipe)

तैयारी में समय15 मिनिट
बनाने में समय20 मिनिट
टोटल समय35 मिनिट
कितने लोगों के लिए03 लोगों के लिए

सामग्री (Black Grapes Juice Ingredients)

  • काले अंगूर (Black grapes) – 1 कप
  • शक्कर (Suger) – 2 से 3 छोटे चम्मच
  • काला नमक (Black Salt) – ¼ छोटा चम्मच
  • पानी (Water) – 1 कप
  • बर्फ के टुकड़े (Ice Cube) – 8 से 10
Black Grapes Juice Recipe
Black Grapes Juice Recipe

बनाने की विधि (Black Grapes Juice Vidhi)

  • सबसे पहले सारे अंगूर को एक बाउल में निकालकर इसे अच्छी तरह साफ पानी से धो लेंगे।
  • अब इन अंगूरों को मिक्सर के जार में डालकर इसमें दी गई मात्रा के अनुसार शक्कर, काला नमक और पानी डालेंगे।
  • इन सभी को मिक्सर में अच्छी तरह बारीक पीसकर जूस बना लेंगे।
  • अब किसी बर्तन में इस जूस को निकालकर इसे छलनी की सहायता से छान लेंगे।
  • इसके बाद इसे कांच के ग्लास में निकालकर कुछ देर के लिए फ्रिज ठंडा होने के लिए रख देंगे।
  • लीजिये बनकर तैयार है आपका काले अंगूर का जूस।
  • थोड़ी देर बाद इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर सभी को सर्व करें।

काले अंगूर फायदे (Black Grapes Juice Benefits)

  • काले अंगूर का सेवन करने से हार्ट अटैक के खतरे से बचा सकता है। काले अंगूर का जूस नियमित रूप से पीने से हमारे शरीर में रक्त के थक्के नहीं जम पाते है और हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
  • डायबीटीज मरीजों के लिए भी काले अंगूर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। इसका रोज़ाना सेवन से शरीर में शुगर का लेवल हमेशा कण्ट्रोल में रहता है।
  • काले अंगूर में आयरन, पोटेशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे सेवन से आपके शरीर में खून की कमी जल्दी ही पूरी हो जाएगी।
  • काले अंगूर में उपस्थित पोषक तत्व आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करते हैं और आपके दिल को स्वस्थ रखते हैं।
  • काले अंगूर का सेवन त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारी स्किन में हुए इंफक्शन को सही करने और स्किन पर ग्लो लाने में मदद करता है।

रिलेटेड रेसिपीज (Juice Recipes)

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment