पहली बार आज खुलेगा हलवाई स्टाइल भंडारे वाली आलू की सब्ज़ी का राज़, देखें आसान रेसिपी

घर पर भंडारे वाली आलू की सब्ज़ी कैसे बनाते हैं, हलवाई स्टाइल भंडारे वाली आलू की सब्ज़ी बनाने की विधि, Bhandare Wali Aloo Sabji Recipe, Halwayi style aloo sabji recipe in hindi

भंडारे का खाना हम सभी को पसंद होता है। अगर हम रास्ते से निकल रहे हो और भंडारा चल रहा हो तो उस खाने की खुशबू इतनी जबरदस्त होती हैं कि हमारे मुँह में पानी आ ही जाता हैं 

भंडारे में आलू की जो सब्जी प्रसाद के रूप में दी जाती है उसका स्वाद कुछ अलग ही होता है। इस सब्ज़ी की खास बात यह हैं की इसमें डलने वाली सामग्री में एक ऐसी सामग्री डालती हैं जो इस सब्ज़ी का स्वाद नार्मल सब्ज़ी से एक दम अलग बना देती हैं।

अगर आपको वैसा ही जायका घर में बनी सब्जी से मिल जाए तो कैसा रहेगा. तो देर मत कीजिए, आज ही बनाइए भंडारे वाली आलू की सब्जी… 

Bhandare Ki Aloo Sabji Recipe
Bhandare Ki Aloo Sabji Recipe

आवश्यक सामग्री :

  • उबले हुए आलू = 300 ग्राम (चार से पांच मीडियम साइज)
  • टमाटर = 2 (मीडियम साइज)
  • हरी मिर्च =2 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया = 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक =1 इंच टुकड़ा
  • रिफाइंड या घी = 2 टेबल स्पून
  • हींग = 1 पिचं
  • जीरा = 1/2 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर = 1 1/2 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर = 1/2 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1/4 छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर = 1/4 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला =1/4 छोटी चम्मच
  • नमक आधा = 1/2 चम्मच (स्वादानुसार)

यह भी पढ़ें : ढाबे वाली मटर पनीर

 बनाने की विधि :

  • भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाने के लिए उबले हुए आलू को छीलकर टुकड़ों में तोड़ ले।
  • टमाटर अदरक हरी मिर्च को धोकर बड़ा-बड़ा काट लें और इसे मिक्सी जार में डालकर पेस्ट बनाकर तैयार करलें।
  • कढ़ाई को गैस पर रखकर गर्म करें गरम तेल में जीरा डालें।
  • जब जीरा चटकने लगे तब हींग डाले।
  • अब धनिया पाउडर हल्दी पाउडर डालें।
  • टमाटर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • अब मसालों को लगातार चलाते हुए मसालों से तेल अलग होने तक भून लें।
  • भुने हुए मसालों में आलू डालें और चलाते हुए 2 मिनट तक भून लें।
  • एक कप पानी डालकर आलू में अच्छे से मिक्स करें।
  • अमचूर पाउडर और नमक डालकर सब्जी को ढक दें।
  • सब्जी को 4 से 5 मिनट तक लो फ्लेम पर पकने दें।
Bhandare Wali Aloo Sabji Recipe
Bhandare Wali Aloo Sabji Recipe
  • अब सब्जी में गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिक्स करें।
  • 2 मिनट सब्जी को और पकाए गैस बंद करें।
  • भंडारे वाले आलू की सब्जी बनकर तैयार है।
  • सब्जी को बाउल में निकाले। ऊपर से हरा धनिया डालें
  • गरम-गरम भंडारे वाली आलू की सब्जी को पूरी या पराठे के साथ सर्व करें ।

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

3 thoughts on “पहली बार आज खुलेगा हलवाई स्टाइल भंडारे वाली आलू की सब्ज़ी का राज़, देखें आसान रेसिपी”

Leave a Comment