बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बासी रोटी से बनाएं टेस्टी सैंडविच

रात का बचा हुआ खाना सुबह डस्टबीन में फेंकने की बुरी आदत कई लोगों को होती है. खाना खराब ना होने के बावजूद लोग बासी फूड को बड़ी लापरवाही से कूड़ेदान में फेंक देते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप बासी रोटी से सैंडविच (Baasi Roti Sandwich Recipe) बना सकते हैं. आपने कई तरह के सैंडविच खाए होंगे लेकिन कभी रोटी का सैंडविच खाया है? हेल्दी ब्रेकफास्ट में आप फटाफट बची हुई रोटी (Bachi Hui Roti Ki Sandwich) से सैंडविच बना सकते हैं. आइए जानते हैं रोटी से सैंडविच बनाने का तरीका.

यह भी पढ़ें – बची हुई रोटी से बनाएँ स्वादिष्ट उपमा, ये है बनाने की विधि

आवश्यक सामाग्री –

  • बची हुई रोटी – 2
  • उबले आलू –1 कप
  • प्याज – 1/4 कप
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • गरम मसाला – 1 टीस्पून
  • राई – 1/2 टीस्पून
  • टोमैटो सॉस – 2 टीस्पून
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल जरूरत के अनुसार
Baasi Roti Sandwich Recipe
Baasi Roti Sandwich Recipe

बासी रोटी का सैंडविच बनाने की विधि –

  • सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
  • अब इसमें राई डालकर तड़काएं.
  • इसके बाद प्याज डालकर इसे नरम होने तक पकाएं.
  • अब उबले आलू, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं.
  • 2 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा करने के लिए अलग रख दें.
  • अब मीडियम आंच पर तवे में तेल डालकर गरम करें.
  • इस बीच रोटी को प्लेट पर रखें.
  • पहले रोटी पर टोमैटो सॉस लगाएं फिर एक साइड पर मिश्रण का एक बड़ा चम्मच रखकर रोटी को फोल्ड कर दें.
  • तवे पर रोटी रखकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • इसी तरह से दूसरी रोटी तैयार कर लें.
  • तैयार है रोटी सैंडविच. चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.
  • यह भी पढ़ें – बासी रोटी से इस तरह बनाएं चटपटी चाट, ये है आसान विधि

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

Leave a Comment