व्रत के दिन बनाइये स्वादिष्ट और हेल्थी सेब की खीर, जानिये आसान रेसिपी

सेब की खीर (apple kheer recipe in hindi) एक आसान डेजर्ट रेसिपी है जो आमतौर पर व्रत के दौरान बनाई जाती है। यह रेसिपी कद्दूकस किए हुए सेब और दूध का एक बेहतरीन संयोजन है। आमतौर पर अपने देखा होगा की सेब को दूध में डालते ही दूध फट जाता है पर यदि आप हमारे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो फिर एकदम स्वादिष्ट खीर बनेगी। इस स्वादिष्ट रेसिपी (seb ki kheer kaise banti hai) को घर पर बनाने की विधि हमारे सरल रेसिपी स्टेप्स से सीखें।

रेसिपी कार्ड (Apple Kheer Recipe Card)

तैयारी में समय7 मिनट
बनाने में समय25 मिनट
टोटल समय32 मिनट
कितने लोगों के लिए4 लोगों के लिए

आवश्यक सामाग्री (Ingredients for apple kheer)

  • 500 ग्राम सेब
  • 1 लीटर फुल क्रीम दूध
  • 100 ग्राम चीनी
  • 1 टेबल-स्पून कटे हुए काजू
  • 5-6 किशमिश
  • 1 टेबल-स्पून कटे हुए पिस्ता
  • 1 टेबल स्पून इलाइची पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
Apple Kheer Recipe
Apple Kheer Recipe

सेब की खीर बनाने की विधि (Seb ki kheer banane ki vidhi)

  • सबसे पहले सेब को अच्छे से धोकर आधा काट कर बीज निकाल दें।
  • इसके बाद सेब को कद्दूकस कर लें।
  • अब एक गहरा बर्तन लें, उसमें दूध डालें।
  • दूध को गाढ़ा होने तक उबालें।
  • अब इसमें बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसमें इलायची पाउडर, कद्दूकस किए हुए सेब डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • अब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद कटे हुए काजू, किशमिश और कटे हुए पिस्ते डालें।
  • अच्छी तरह मिला लें और 2-3 मिनट तक पकाएं।
  • अब, आंच बंद कर दें।
  • इसे सेब के स्लाइस और नट्स से गार्निश करें।
  • सेब की खीर परोसने के लिए तैयार है। व्रत के (seb ki kheer banane ki recipe) दौरान लुफ्त उठाइये इस स्वादिष्ट औ

टिप/सुझाव (Tips/Suggestions)

  1. आप कद्दूकस किए हुए सेब की जगह बारीक कटे हुए सेब भी डाल सकते हैं।
  2. अपने पसंद के कोई भी ड्राई फ्रूट्स इस खीर में डाल सकते हैं।

व्रत की अन्य रेसिपीज (Vrat Recipes)

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment