आलू सैंडविच बनाने की विधि

ब्रेड से बने कई तरह के सैंडविच आपने खाएं होंगे और बनाएं भी होंगे. इस बार बनाएं आलू के सैंडविच और सर्व करें सुबह या शाम के वक्त गरमागरम चाय या कॉफी के साथ आलू सेन्डविच मिल जाए, तो दिन ही बन जाए. आलू, मटर से स्टफ्ड सेन्डविच ग्रिल होकर कुछ ही मिनिटों में क्रिस्पी तैयार हो जाते हैं. आप चाहें, तो इन्हें बच्चों के टिफिन में उनकी फेवरेट चटनी या सॉस के साथ भी पैक कर सकते हैं. Aloo Sandwich Recipe

यह आलू सैंडविच जल्दी तथा आसानी से बनने वाला नाश्ता है बड़ो से लेकर बच्चो तक यह सबको बहुत पसंद आता है और इसको खाने से पेट जल्दी भर जाता है | इसको बनाने के लिए ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल करना सही होता है क्योंकि यह गेंहू के आटे का होता है लेकिन आपको नहीं पसंद तो आप सादे ब्रेड का भी बना सकते हैं |

Read : ब्रेकफास्ट में बनाइये कुरकुरी ब्रेड पनीर बॉल

आवश्यक सामग्री :-

  • 4-5 आलू, उबले हुए
  • 1 प्‍याज, बारीक कटा हुआ
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • 10 पीस ब्रेड
  • 1 चम्मच कटी हुई हरी धनिया
  • 5 छोटे चम्मच घी या तेल
  • स्वादानुसार नमक
Aloo Sandwich Recipe
Aloo Sandwich Recipe

बनाने की विधि :-

  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें मैश किए हुए उबले आलू, कटा प्‍याज, हरा धनिया, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्‍स करके फ्राई कर लें.
  • अब ब्रेड के एक पीस में इस आलू के इस मिक्‍सचर को फैलाकर लगाएं और उसके उपर दूसरी ब्रेड रखें.
  • बाकी ब्रेड के साथ भी यही विधि अपनाएं.
  • सैंडविच टोस्‍टर में एक चम्मच घी या तेल टोस्टर अंदर की ओर लगाएं और फिर उस पर मसाला लगी हुई ब्रेड के पीस को रखें और टोस्टर को बंद करके गैस पर रख दें.
  • गैस को मीडियम आंच पर रहने दें और टोस्टर को खोलकर देखते रहें. जब ब्रेड हल्की भूरी हो जाए तो उसे दूसरी साइड से भी सेंक लें.
  • बाकी के ब्रेड पीसेज के साथ भी ऐसी ही करें.
  • आलू सैंडविच टोस्ट तैयार है, इसे सॉस के साथ या फिर अपनी पसंद की चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें.
  • घर पर पनीर पिज्ज़ा पॉकेट्स बनाकर बढ़ाएं पार्टी की रौनक

Leave a Comment