आलू की सूखी सब्जी बनाने की विधि | Aloo Ki Sukhi Sabzi Recipe

आज बच्चों की फेवरेट सब्जी आलू की सूखी सब्जी बनाते हैं। आलू ज्यादातर सब्जी में मिलाकर बनाये जाते हैं कितने ही प्रकार की सब्जियां और रेसिपी ऐसी हैं जो आलू से मिलकर बनती हैं। बच्चों को तो आलू बहुत ही पसंद होते है। बच्चों के टिफिन या कहीं सफर में जाने के लिए यह सब्जी बहुत ही अच्छी है। Aloo Ki Sukhi Sabzi Recipe

यह भी पढ़ें : चटपटा आलू मसाला बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री –

  • आलू – 4-5 मीडियम साइज
  • प्याज़ – 2
  • हरी मिर्च – 2
  • हरा धनिया – 1 टेबल स्पून
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • राई – चौथाई चम्मच
  • हल्दी पाउडर – चौथाई चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • अमचूर – 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला – 1/2चम्मच
  • तेल – 2  टेबल स्पून
Aloo Ki Sukhi Sabzi Recipe
Aloo Ki Sukhi Sabzi Recipe

बनाने की विधि –

1. आलू को धो कर कुकर में 4-5 सीटी आने पकने दें। अब गैस बंद कर दें। कुकर की गैस खतम होने तक ठंडा होने दें। जब कुकर ठंडा हो जाये तब आलू को प्लेट में निकाल लें और छील लें।

2.अब आलू को पीस में काट लीजिये। प्याज़ को छील कर पतले -पतले लम्बे पीस में काट लीजिये। हरी मिर्च भी धो कर काट लीजिये।

3.एक कड़ाही में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम करें। गरम तेल में जीरा राई तड़काएं। जीरा जब ब्राउन हो जाये तब कटी हुई प्याज़ हरी मिर्च डाल दीजिये और ब्राउन होने तक भूनिये।

यह भी पढ़ें : घर में बनायें भंडारे वाली आलू सब्ज़ी

4. इसके बाद डाल दीजिये लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, धनियां पाउडर,गरम मसाला मिक्स कर दीजिये।

5. अब कटे हुए आलू डालकर मिलाईये और ढककर 5 मिनट तक पकने दीजिये।

6. 5 मिनट बाद गैस बंद कर दीजिये और हरा धनिया अमचूर मिला कर रोटी पराठा पूड़ी के साथ सर्व कीजिये।

आज की रेसिपी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताइये।

आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment