आजकल मार्केट में हर तरह के केक मौजूद हैं, लेकिन फिर लोगों के मन में ये शंका रह जाती हैं कि ये वेज हैं या नॉनवेज इस दुविधा में लोग बिना केक काटें ही अपना जन्मदिन मना लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं ये ख़ास रेसिपी, आटे का केक कैसे बनाए इसके बारें में जानकारी देने के लिए ताकि आप केक के साथ अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर सके। आइए जानते हैं कि आटे का केक बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए। Aata Cake Recipe In Hindi
आवश्यक सामग्री :
1 ¾ कप आटा
1 कप शक्कर
¾ कप तेल
1 कप दही
1 छोटा चम्मच मीठा सोडा
8 छोटे चम्मच कोको पावडर
1 चम्मच बेनिला एेसेंस
1 बडा चम्मच दूध
आइसिंग के लिये सामग्री :
2 1/2 चम्मच कोकों पावडर
4 बड़े चम्मच अाईिसग चीनी
3 चम्मच पानी
3 बूँद बेनिला एेसेंस

बनाने की विधि :
सबसे पहले तेल, चीनी व दही को एक बाउल में डाल कर एक दिशा में घुमाते हुए गाढा होने तक चलाएं।
आटा, सोडा, कोको पाउडर मिला कर दो बार छान लें। इसे भी एक दिशा में चलाते हुए दही के मिश्रण में मिलाएं।
बेनिला एसेंस व दूध मिला कर फिर मिलाएं। जिस बरतन में केक बना रहे पहले उसमे घी / तेल लगा कर रख लें
फिर तैयार मिश्रण को उस बेकिंग डिश में डाल कर एक सार कर लें व माइक्रोवेव अवन में 4 मिनट पकाएं।
चार मिनट पकने के बाद थोडा और वही रहने फिर बाहर निकालें।
एक चाकू की सहायता से देख लें कि केक पका है कि नही अगर चाक़ू पर केक चिपकेगा तो समझिये कि केक को थोडा और पकाना है।
आइसिंग के लिए सारी सामग्री को मिला कर एक पेस्ट बना लें।
केक के ठंडा होने पर निकाल कर उसके उपर आइसिंग करके सजा दें।
Read : पारले जी बिस्कुट का केक बनाने की विधि
केक मोल्ड ऑनलाइन आर्डर करें : https://amzn.to/2u8Rgkd
आपको ये रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे ! और ऐसी ही अन्य रेसिपीज के लिए आप हमारे YouTube चैनल को जरुर सब्सक्राइब कीजिये ! बहुत बहुत धन्यवाद्