गर्भवती महिलाओं को हॉट वॉटर बाथ क्यों नहीं लेनी चाहिए

प्रेगनेंसी का हर पल महिला के लिए बहुत ही खुशनुमा पल होता है, और महिला इस दौरान अपनी सेहत का और भी बेहतर तरीके से ध्यान रखती है। चाहे फिर वो उसका खान पान हो, या उठना बैठना, क्योंकि गर्भवती महिला द्वारा की गई कोई भी लापरवाही शिशु पर बुरा असर डाल सकती है। ऐसे में महिला अपनी सेहत के साथ किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करती है। इस दौरान महिला को एक बात का और ध्यान रखना चाहिए की नहाने के लिए महिला को गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह शिशु पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। Hot Water Bath in Pregnancy

प्रेगनेंसी के दौरान महिला को कोशिश करनी चाहिए की जितना हो सके ठन्डे पानी से ही नहाना चाहिए। या आप नार्मल तापमान पर पानी को मिक्स करके भी उसे नहा सकते हैं, लेकिन ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तो आइये अब जानते हैं की गर्म पानी से गर्भवती महिला को नहाने पर क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

गर्भवती महिला को गर्म पानी से नहाना नहीं चाहिए, क्योंकि इससे गर्भावस्था में कई दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए गर्भावस्था में स्पा और सॉना बाथ जैसी चीजों से बचना चाहिए, इससे आपके और आपके बच्चे दोनों का स्वास्थ्य सही रहेगा।

गर्भपात :

यदि प्रेगनेंसी के शुरूआती दिनों में महिला नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती है तो इसके कारण बॉडी का तापमान बढ़ जाता है और गर्भाशय में संकुचन होता है। जिसके कारण महिला का गर्भ गिर सकता है।

रक्तचाप प्रभावित होता है :

गर्म पानी से नहाने के कारण बॉडी में ब्लड फ्लो धीरे होने लगता है जिसके कारण शिशु तक पोषक तत्व व् ऑक्सीजन कम पहुँचती है और उसके विकास पर असर पड़ता है, साथ ही हदय गति भी बढ़ जाती है जिसके कारण महिला परेशानी अनुभव कर सकती है।

यह भी पढ़ें : अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के 25 घरेलू उपाय

शारीरिक और मानसिक विकास :

गर्म पानी का इस्तेमाल यदि गर्भवती महिला नहाने के लिए करती है तो इसके कारण हाइपरथर्मिया होने की सम्भावना बढ़ जाती है। और इस समस्या होने के कारण शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास पर बुरा असर पड़ता है, साथ ही पहली तिमाही में ऐसा करने के कारण शिशु की रीढ़ की हड्डी बुरा असर पड़ता है और मानसिक विकास भी धीमा हो जाता है।

Hot Water Bath in Pregnancy

महिला कमजोर होती है :

प्रेगनेंसी के दौरान गर्म पानी से नहाने के कारण बॉडी का तापमान बढ़ता है जिसके कारण महिला को कमजोरी व् मितली होने जैसी परेशानी का अनुभव करना पड़ सकता है।तो यह हैं कुछ परेशानियां जो प्रेगनेंसी के दौरान महिला को गर्म पानी से नहाने के कारण हो सकती है। ऐसे में महिला को कोशिश करनी चाहिए। की प्रेगनेंसी के दौरान महिला नहाने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। और जितना हो सके ठन्डे या ताजे पानी से ही नहाए।

यह भी पढ़ें : 25 सुपरफूड जो स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए है ज़रूरी

Leave a Comment