स्वस्थ्य रहना है तो प्रसव के बाद अपने पति की इन बातों को ध्यान ना दें !

पोस्टपार्टम डिप्रेशन यानी प्रसव के बाद अवसाद की स्थिति एक वास्तविक समस्या है और गुस्सा आना इसका एक प्रमुख हिस्सा है। कई माताओं ने यह शिकायत कि है की प्रसव के बाद पहले कुछ हफ्तों में उन्हें हर छोटी से छोटी चीज़ पर बहुत चिड़चिड़ापन होता था । अगर हम ईमानदारी से कहें तो आपके हॉरमोन में बदलाव ही इसके लिए जिम्मेदार है। Delivery Ke Baad Ki Problems

आपने और आपके पति ने अभी एक नई जिंदगी को जन्म दिया है। जिसकी आप कल्पना किया करते थे की वह कैसा होगा ! जब आप और आपके पति प्यार से अपने बच्चे को देखते हैं तो दुनिया की सभी परेशानियों को भूल जाते हैं लेकिन अचानक, हकीक़त से हमें धक्का लगता है।

ये हैं वह कुछ बातें जिनके द्वारा पति प्रसव के बाद अपनी पत्नी को परेशान कर देते हैं:

1. हर चीज़ के बारे में आपसे पूछताछ करना

“हर एक चीज के बारे में मुझसे पूछना बंद करो। मैं भी इसमें तुम्हारी तरह नई हूँ।”– इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके पति ने कितनी पेरेंटिंग गाइडेंस की किताबें पढ़ी होंगी, उन्हें जब भी बच्चे से संबंधित कोई काम करना होगा वह हमेशा आपका ही सहारा लेंगे। वह बहुत घबराए हुए और परेशान होंगे की कहीं वह शिशु को कोई नुक़सान ना पहुंचा दें। या तो आपको उन्हें हर काम कैसे करना है यह बताना होगा या फिर खुद वह काम करना होगा।

Delivery Ke Baad Ki Problems

2. घर देर से आना

अपने पति से बार-बार समय पर घर आने के लिए कहना, बहुत ज्यादा हो जाता है? हर चीज़ को अकेले संभालना नामुमकिन लगता है और जब आपके पति आपके साथ होने की बजाए, अपने दोस्तों के साथ होते हैं। तो यह और निराशाजनक लगता है।

3. जिम्मेदारियाँ ना बांटना

आप एक बार डाइपर क्यों नहीं बदलते हैं”– हमेशा आप ही क्यों सारे काम करें? संभावता आप रात में उठती होंगी और अपने रोते हुए शिशु की देखभाल करती होंगी। और रात में नींद पूरी ना होने के कारण पूरा दिन उबासी लेती होंगी। क्या आपकी कुछ जिम्मेदारियों को साझा करना उनके लिए इतना मुश्किल है? “आप बर्तन साफ कर दीजिए और मैं कपड़े धो देती हूं।” सुनने में ही बेहतर लगता है। है ना?

4. काम पर काम करने को बोलना

क्या मैं जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देती हूं? – अगर आप भी नई मां बनी हैं तो मूड स्विंग होना उतना ही आम है जितना की शिशु के डाइपर बदलना। अगर आप शिशु के काम में व्यस्त हैं और तभी वो आपको एक और काम बोल दें जैसे, कपडे धोना, तो आप उन्हें ज़ोर से डांट देती हैं। है ना? इस दौरान आप यह पाएंगी की आप उन बातों को लेकर असंवेदनशील है जिन पर आप कभी ध्यान नहीं देती थी।

5. अपना टाइम ना देना :

“मैं अब भी प्यार का एहसास चाहती हूं” – शिशु को जन्म देने के बाद कई शारीरिक बदलावों से होकर गुज़रती हैं। और यह स्वाभाविक ही है अगर आप थोड़ा असुरक्षित महसूस करें। और अगर आपका हर दिन अपने पति के प्यार वह सराहना के बिना बीतता है तो यह हालात को और बिगाड़ सकता है। आखिरकार आप सिर्फ यह चाहती हैं कि वह आपका हाथ पकड़ें और आप से कहें की वह हमेशा आपके साथ है।

Delivery Ke Baad Ki Problems

यह जानना आपके लिए ज़रूरी है की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप अपने पति की आदतों से कितनी परेशान हैं जैसे उनका तेज आवाज़ में चबा के खाना या उनकी भारी आवाज़। लेकिन हो सकता है वह खुद को हीन महसूस करते हों जैसे – “मैं कोई काम ठीक से क्यों नहीं कर पाता हूं”, “क्या मैं एक बुरा पिता हूं?”, “क्या वह मुझसे खुश नहीं हैं?”

Leave a Comment