बिना मेकअप कैसी दिखती हैं टीवी की ये आदर्श बहुएं ,देखकर चौंक जायेंगे

क्या आपने कभी टेलीविजन अभिनेत्रियों को बिना मेकअप के देखा है। हम आपको अभिनेत्रियों की ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। ये छोटे की अभिनेत्रियां पर्दे पर तो काफी खूबसूरत और हॉट लगती हैए लेकिन इस खूबसूरती का राज तो कुछ और ही है। उनकी ग्लोइंग नजर आती है। Tv Acctress Without Makeup

फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार को फॉलो करते हैं और उनकी तरह दिखने के लिए बेहत मेहनत करते हैं। आपके लिये पेश है टेलीविजन दुनिया की एक्टे्रसेस की कुछ तस्वीरें, जो पर्दे से एकदम अलग हैं। तो आइए देखते हैं की रियल लाइफ में ये अभिनेत्रियां कैसी दिखती हैं।

अंकिता लोखंडे:

Tv Acctress Without Makeup

ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ”पवित्र रिश्ता ” की फेम अंकिता लोखंडे टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। अंकिता टीवी के कई शो में काम कर चुकी है वही उनकी खूबसूरती के कए दीवाने है लेकिन क्या आपने अंकिता को बिना मेकअप देखा है। बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती है अंकिता।

हिना खान:

Tv Acctress Without Makeup

स्टार प्लस के सबसे फेमस शो ” यह रिश्ता क्या कहलाता है ” और बिग बॉस 11 की फेम रह चुकी हिना खान आज टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी है। हिना ने कई रियलिटी शो में काम किया है वही उनकी खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। लेकिन बिना मेकअप हिना को देखा है आपने। बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती है हिना ।

साक्षी तंवर:

Tv Acctress Without Makeup

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ” कहानी घर घर की ” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने काफी हिट टीवी शो में काम किया है वही वह कई बोल्ल्य्वूद फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है। साक्षी इस उम्र में भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती है लेकिन क्या अपने साक्षी को बिना मेकअप देखा है। कुछ ऐसी दिखती है साक्षी बिना मेकउप के।

दिव्यंका त्रिपाठी:

Tv Acctress Without Makeup

स्टार प्लस के पॉपुलर शो बनूं मैं तेरी दुल्हन, कसम से, अदालत, ये हैं मोहब्बतें से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्यंका त्रिपाठी ने बहुत से हिट टीवी शो में काम किया है।

दिव्यंका की खुबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। लेकिन क्या आपने दिव्यंका को कभी बिना मेकअप के देखा है।

करिश्मा तन्ना :

Tv Acctress Without Makeup

करिश्मा तन्ना एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इनका जन्म मुंबई में २१ दिसंबर १९८३ में हुआ था। आपने इनको “बिग बॉस सीजन 8” और “झलक दिखला जा” में देखा होगा !

Leave a Comment