मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक तो नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें बेमिसाल हैं. अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त तक वो लोगों के बीच रहे.

यही वजह है कि वो दुनिया से अलविदा कहने से पहले अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली, भला उन्हें और उनके दोस्तों को क्या ही पता होगा कि वो उनकी आखिरी होली है.

इन तस्वीरों को गौर से देखिए… मौत से एक दिन पहले होली खेलती हुई तस्वीरे हैं. इनमें गीतकार जावेद अख्तर, एक्ट्रेस महिमा चौधरी, अली फजल, ऋचा चड्ढा… सब शामिल हैं. होली मिलन में पीछे अनुपम खेर भी दिख रहे हैं.

9 मार्च की सुबह इतनी काली होगी किसी ने नहीं सोचा था. इस दिन को हिंदी सिनेमा में ब्लैक डे के नाम से याद किया जाएगा, क्योंकि इस दिन बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को हमेशा के लिए खो दिया है.

सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही फिल्मी दुनिया में सन्नाटा छाया हुआ है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है.

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !