Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, जानिये इनके बारे में ?

हेल्लो दोस्तों किसी भी चीज को पाने में अगर मेहनत , जज्बा ,जुनून , हौसला का मिश्रण हो तो नामुमकिन चीज चीज मुमकिन लगती है । सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती । कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पंजाब की हरनाज़ संधू ने जिन्होंने भारत को गौरवांवित किया है। इजरायल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021)की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे भारत की हरनाज संधू (Harnaaj Sandhu) ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का खिताब जीता है. सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू (Harnaaj Sandhu) तीसरी भारतीय हैं. उन्हें मेक्सिको की उनकी एंड्रिया मेजा द्वारा ताज पहनाया गया था, जो 2020 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। 

ये भी पढ़िए : पर्दे के कपड़े से बना गाउन पहन मिस इंडिया का खिताब जीती थीं सुष्मिता सेन

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को हुआ है, जिसमें भारत की 21 साल की हरनाज संधू ने टॉप-3 में जगह बनाई थी. भारत की हरनाज ने दक्षिण अफ्रीका और पराग्वे की प्रतिभागी को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा पहुंची थी, वहीं उर्वशी रौतेला ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) के कॉन्टेस्ट को जज किया था.

कौन है हरनाज संधू ?

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaj Sandhu) पेशे से एक मॉडल हैं. हरनाज कौर संधू पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 की छात्रा हैं। हरनाज अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर रही हैं। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया. हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं. हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ है. हरनाज के पसंदीदा अभिनेता शाहरूख खान हैं. हरनाज के खिताब जीतने के समाचार परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। 

चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज संधू ने मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं। 

मिस यूनिवर्स बनने के बाद संधू ने कहा- “मैं भगवान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया। मेरे लिए ताज की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार।”

Miss Universe 2021
Miss Universe 2021

भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज:

70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की कई. इस कॉम्पिटिशन में भारत की हरनाज कौर पहला मुकाम हासिल करके मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं. हरनाज संधू (Harnaaj Sandhu) भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को अपने नाम किया था. हरनाज ने साउथ अफ्रीका और Paraguay को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया। हरनाज इस ख़िताब को जितने से पहले 2 पंजाबी फ़िल्में भी कर चुकी हैं। हरनाज की इस जीत के बाद मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने हरनाज को ताज पहनाया।

हरनाज की इस सफलता पर परिवार गद्गगद् है। हरनाज की मां डा. रवींद्र संधू ने बताया कि उनके लिए यह बेहद गर्व की बात है। इस खुशी को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं। हरनाज अपने काम के प्रति बहुत जिद्दी है। वह जो ठानती है उसे करके रहती है। 

हरनाज इस सवाल का जवाब देकर बनीं मिस यूनिवर्स :

किसी भी प्रतियोगिता के फाइनल तक का सफ़र हर किसी के लिए खास होता है और फिर खिताब के इतने नजदीक पहुंचने में खुशी तो महसूस होती है साथ ही नर्वस और थोड़ा डर का भी अहसास होता है। आपको बताते है कि जब अंतिम राउंड में भारत की बेटी हरनाज संधू से कुछ सवाल पूछे गए। तो उनका जवाब क्या था। वैसे तो अंतिम राउंड के टॉप थ्री प्रतियोगियों से पूछा गया। आज के दौर में भी कुछ महिलाएं दबाव का सामना कर रही है उन तमाम युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उसका सामना कर सकें वैसे तो इस सवाल का जवाब दो अन्य महिलाओं ने अपने अपने तरीके से दिए मगर हरनाज संधू का जवाब क्या था सुनिए।

आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव खुद पर भरोसा करना है यह जानना की आप अनोखे हो ये आपको खूबसूरत बनाता है सबसे पहले आप अपने की तुलना दूसरों से करना बन्द करिए। आज पूरी दुनिया में जो हो रहा है उस पर बात करना बहुत जरूरी हो गया हैं बाहर निकलिए खुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के असली नेता है आप खुद की आवाज हो इसलिए मै खुद में विश्वास रखती हूं इसलिए आज मै यहां खड़ी हूं कल आप होंगे। आपको बता दे की हरनाज से पहले सिर्फ दो ही भारतीय महिला है जो मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी है साल 1994 में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने खिताब जीता था।

Leave a Comment