टूट गया ‘अंगूरी भाभी’ का घर, इस वजह से शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं शुभांगी अत्रे

Bhabi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre : पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से घर-घर में पहचान बनाने वालीं ‘अंगूरी भाभी’ (Angoori bhabhi) यानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की पर्सनल लाइफ में भूचाल आया है। टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस शुभांगी और उनके पति पीयूष ने शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला किया है।

अभिनेत्री शुभांगी और पीयूष पुरी की एक बेटी भी है जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने खुलासा किया कि वह अपने पति से बीते एक साल से अलग रह रही हैं।

Bhabi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre 1

‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे ने अपने जीवन में आए भूचाल पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने आपसी कलह की वजह से अलग होने का फैसला किया है।

शुभांगी ने कहा कि उनके पति पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे बचा नहीं पाए। शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है।

लेकिन हमारी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। शुभांगी ने कहा कि उनके बीच मतभेद थे जिन्हें वह हल नहीं कर पाए।

Bhabi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre 2

शुभांगी अत्रे ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हमने आपसी सहमति से सोचा कि बेहतर होगा हम एक-दूसरे को स्पेस दें और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर ध्यान दें।

शुभांगी ने कहा कि परिवार उनकी पहली प्राथमिकता थी और वह चाहती थी कि हमेशा परिवार के आस-पास रहें लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती।

Bhabi ji ghar par hai angoori bhabhi aka shubhangi atre

बता दें कि मध्य प्रदेश की रहने वालीं शुभांगी अत्रे ने शादी के बाद ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में शुभांगी ने एकता कपूर ने फेमस सीरियल्स में से एक ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए और फिलहाल पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाती हैं।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

Leave a Comment