सोनू सूद से मिलने के बाद इंडियन आइडल में पहुंचे बिहार के अमरजीत, अब हिमेश रेशमिया ने दिया ऑफर Amarjeet Jaikar in indian idol
बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं, अपने मधुर गायन के कारण। अमरजीत दिल दे दिया है गाते हुए उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए। वीडियो ने सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का ध्यान खींचा।

वे एक तरह से सेलिब्रिटी बन गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और जुबिन नौटियाल सहित कई हस्तियों ने उनकी क्लिप साझा की है और सोनू सूद ने अमरजीत को अपनी आगामी फिल्म ”फतेह” के लिए गाने का मौका देने का वादा किया है।
इनकी शिक्षा की बात करें तो यह पढ़ाई में कमजोर है और दसवीं कक्षा में 1 बार फेल हो चुके हैं। वर्तमान में वे समस्तीपुर, बिहार के कॉलेज में ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में है।

इन्हे बचपन से ही गाने का बहुत शौक था और स्कूल में यह अच्छे गाने के लिए प्रसिद्ध थे। यह सोशल मीडिया पर अपने गाने के वीडियो पोस्ट करते थे और बहुत कम लोग उन्हें देख पाते थे।
17 साल की उम्र में ही वे बिहार आइडियल के विजेता बने, इसके बाद उन्होंने अपना एक युटुब चैनल शुरू किया। जहां पर वे अपनी गानों की वीडियो डालते रहते हैं।

इनके यूट्यूब चैनल का नाम ”Official Amarjeet Jaykar” है और इस चैनल पर 32.4 K सब्सक्राइबर हैं। इनका वीडियो ट्यूटर पर वायरल हुआ जहां बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, नीतू चंद्रा, सिंगर सोनू निगम समेत कई लोगों की नजर पड़ी और सोनू सूद ने इन्हें ट्वीट कर कहा कि एक बिहारी सौ पर भारी और इन्हें काफी सराहना मिली।
21 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें अमरजीत एक गाने को कोलगेट ब्रश करते हुए जा रहे हैं और उनके पीछे बहुत बच्चे भी दिख रहे थे।

यह वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुई और ये सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए। इसके बाद इन्हें सोनू सूद ने मुंबई मिलने के लिए बुलाया और अपनी फिल्म फतेह में गाना गाने के लिए ऑफर किया है। यहीं से इनकी लाइफ और इनका करियर ऊंचाइयां छू रहा है।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !