लिपस्टिक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए महिलाएं आंखों के लिए, गालों के लिए, होठों के लिए अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ऑफिस जाना हो या पार्टी में, मेकअप करना तो बनता ही हैं। इन सभी में लिपस्टिक का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान हैं। लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा लगता हैं, परन्तु लिपस्टिक की चमक को अपने होठों पर लंबे समय तक बरकरार रखना भी एक चुनौतीपूर्ण काम हैं। लेकिन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप लिपस्टिक को पूरे दिन तक बनाएं रख सकती हैं… Tips for Long Lasting Lipstick

Tips for Long Lasting Lipstick

1. अपने होठों की मृत कोशिकाओं को हटाएं –

यदि आपके होठ ज्यादा सूखते हो तो होठों पर रूखी परत हो जाती है, जिसे हटाने की जरूरत होती हैं। इसके लिए नरम एक्सफोलीएटर को अपने होठों पर लगा दें, फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद अपने होठों पर लिपस्टिक लगाएं।

2. लिप लाइनर का उपयोग करें –

अपने होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले एक अच्छे लिप लाइनर से होठों के किनारों को कलर करें। इसे करने के बाद लिप लाइनर के रंग से कुछ हल्के कलर की लिपस्टिक समान रूप से अपने होठों पर लगाएं। इस तरह की लिपस्टिक आपके होठों पर दिनभर बनी रहेगी।

3. प्राइमर लगाएं –

जैसे आप अपने चेहरे का मेकअप करते समय प्राइमर का उपयोग करती हैं ताकि ये प्राइमर मेकअप के लिए चिकनी सतह प्रदान कर सकें। ठीक इसी तरह होठों को भी एक प्राइमर की जरूरत होती हैं। प्राइमर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाने से यह लंबे समय तक आपके होठों पर बनी रहेगी।

4. ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें –

लिपस्टिक की एक परत अपने होठों पर लगाएं फिर अपने होठों के बीच ब्लोटिंग पेपर या टिश्यू पेपर को कुछ सेकंड तक रखकर दबाएं। यह आपके होठों से अतिरिक्त तेल सोख लेता हैं। एक बार फिर लिपस्टिक को अपने होठों पर लगाएं। इस तरह लिपस्टिक आपके होठों पर लंबे समय तक बनी रहेगी।

5. लंबे समय तक बनी रहने वाली लिपस्टिक –

मैट और वॉटर प्रूफ लिपस्टिक का प्रयोग करें। क्रीमियर उत्पादों से बचना चाहिए क्योंकि इनका रंग आसानी से फिका पड़ जाता हैं।

Tips for Long Lasting Lipstick

6. लिपस्टिक लगाने के सही तरीकों का पालन –

एक शानदार रूप पाने के लिए लिपस्टिक को ब्रश की सहायता से ठीक ढंग से लगाएं। ब्रश को आगे पीछे स्वाइप करें। लिपस्टिक को होठों के कोनों से शुरू करके बीच तक लगाएं। इस प्रक्रिया को अपनाने से लिपस्टिक आपके होठों पर देर तक बनी रहेगी।

7. इसे भी अपनाएं –

यदि लिपस्टिक आपके होठों पर से बाहर की ओर फैलती हैं तो इसे रोकने के लिए आपको ब्रो जैल या कंसीलर पेन की जरूरत होगी। इसे अपने होठों के चारों ओर लगा दें और ब्रो जेल का उपयोग करके लिपलाइनर की तरह होठों पर आउटलाइन खींच दें। इससे आपकी लिपस्टिक देर तक बनी रहेगी।

Leave a Comment