आईब्रो की शेप बनवाते समय रखें इन बातों का ख्याल, नहीं होगी दिक्कत

हेल्लो दोस्तों मैं हूँ आकांक्षा और स्वागत करती हूँ आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट aakrati.in पर ! आज ब्यूटी सेक्शन में मैं बताने वाली हूँ आईब्रो बनवाने से पहले कुछ बातों के बारे में जिनसे परेशानी का सामना ना करना पड़े ! आईब्रो बनाने के लिए सैलून जाने से पहले कई बाते ऐसी होती हैं जो कि आपके लिए काफी लाभदायक होती है। आईब्रो हमारे चेहरे के फीचर्स में से एक हैं, आईब्रो ना सिर्फ आपके फेस के शेप को परिभाषित करता है बल्कि आपके चेहरे के फीचर को बढा कर आंखों को डिफाइन करता है। Tips Before Making Eyebrow

बॉलीवुड की कई जानी मानी हिरोइनों ने भी आईब्रो मेकओवर करके अपने लुक को और भी आर्कषक बनाया है। लेकिन क्या आपको भी गुस्सा आता है जब आपकी आईब्रो अच्छे से नहीं बनती है। हर लड़की चाहती है कि उसकी आईब्रो दीपिका पादूकोण की तरह हो। लेकिन कभी कभी ऐसा होता नहीं है क्योंकि सही आकार पाना आसान नहीं है। आप जब कभी अपनी आईब्रो बनवाने जाती हैं और कभी भी अपनी बनी हुई आईब्रो से संतुष्ट नहीं होती, तो इसके लिए आप अपनाएं यह टिप्स।

 

आईब्रो के बीच का स्पेस :

दोनों आईब्रो आपस न मिलें, इसके लिए कुछ महिलाएं इन दोनों के बीच की जगह से जरूरत से ज्यादा बाल निकाल देती हैं. आंखों के बीच की ज्यादा जगह नाक को बड़ी दिखाती है और आंखों को दूर. आपकी आईब्रो वहां से शुरू होनी चाहिए, जहां आपकी नाक शुरू होती है. यह कभी नकुने की सीध में नहीं होनी चाहिए. आईब्रो कहां खत्म हो, इसके लिए नाक के कोने से लेकर आंख के कोने तक एक कल्पित विकर्ण(डाइगोनल लाइन) खींचें और उसे आगे बढ़ाएं. वहीं आईब्रो खत्म होनी चाहिए.

आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल ज्यादा :

आईब्रो पेंसिल के कुछ हल्के स्ट्रोक लगाने से ही आपकी आईब्रो बेहद आकर्षक दिखाई दे सकती है. अपनी आईब्रो से कम गहरी ब्रो पेंसिल का चुनाव करें. बहुत गहरी आईब्रो नकली लगने के साथ-साथ आंखों को चुभती भी हैं.

बाल ज्यादा हटाना :

आईब्रो के बाल हर रोज ट्वीजर से हटाना कुछ को अच्छा लग सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय आईब्रो विशेषज्ञ मिशेल व्यू का मानना है कि तीन हफ्ते में एक बार आईब्रो के बाल ट्वीजर से हाटना या थ्रेडिंग कराना पर्याप्त है. जरूरत से ज्यादा प्लकिंग से चेहरा ज्यादा अच्छा दिखे, ऐसा नहीं है. आईब्रो को चेहरे का फ्रेम कह सकते हैं. आईब्रो न केवल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि अगर आईब्रो खराब हो जाएं तो पूरा लुक खराब कर देती है. जब भी आईब्रो बनवाने जाएँ इन बातों का ध्यान रखें जिन्हें हम बताने जा रहे हैं.

Tips Before Making Eyebrow

अपनाएं यह टिप्स :

#1. सबसे पहले इस बात की जांच कर लें कि आपकी आइब्रो के लिए कौन सा आकार सबसे सही रहेगा। अपने दिमाग को आईब्रो बनाने के लिए तैयार कर लें और होने वाले दर्द के लिए भी पहले से अपने मन को तैयार कर लें।

#2. पार्लर में आईब्रो शेटिंग के लिए जाने से पहले अपने चेहरे के शेप पर ध्यान दें। वे लोग जिनका चेहरा लंबा है वे धनुषाकार आईब्रो ट्राई करें। जबकि गोलाकार चेहरे वाले लोगों को थोडी मोटी आईब्रो शेटिंग करानी चाहिए।

#3. यह निश्चित कर लें कि आपकी आईब्रो का अंदहरूनी किनारा आखों के कोने के ठीक सीधाई में हो और बाहरी किनारा आखों के ठीक उपर हो। यह आपकी पलकों की खूबसूरती को बढाएगा और आपके चेहरे को कंप्लीट लुक देगा।

#4. यह बात बिल्कुल सही है कि हमें आई मेकअप से बचना चाहिए। अपनी आंखों पर आईशैडो या काजल का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आईब्रो आसानी से नहीं बन पाती ना ही अपनी आईब्रो पर पेंनसिल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे आपके आईब्रो आर्टिस्ट को आपकी असल आईब्रो के बारे में नहीं पता चल पाएगा।

#5. अगर पहली बार आईब्रो बनवाने जा रही हैं तो पहले इसे मोटा लुक दें। देख लें कि कितनी जल्दी बालों का ग्रोथ वापस होने लगता है। जिससे अगली बार आईब्रो सेटिंग से पहले अपने अनुसार आप आईब्रो सेट करा सकती हैं।

#6. हम सबकी एक आदत होती हैं और वह यह कि आइब्रो में एक बाल आने से पहले हम उन्हें निकलवाने के पीछे पड़ जाते हैं। लेकिन यह गलत है, ऐसा करने से आपकी आइब्रो की ग्रोथ कम हो जाती है। कुछ काम आप अपने आइब्रो आर्टिस्ट पर भी छोड़ दें क्योंकि आप उन्हें इस काम के लिए कुछ रुपए देते हैं।

#7. जिन लोगों कही आईब्रो कम घनी है वो अदरख के पेस्ट को आईब्रो पर 15 मिनट के लिए लगा कर छोड दें फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें। इससे आपके आईब्रो के ग्रोथ में मदद मिलेगी।

 

थ्रेडिंग के दर्द से बचने के लिए उपाय:

#1. थ्रेडिंग करवाने के बाद मॉइश्चराइजर या कोई क्रीम जरूर लगाएं. इसके इस्तेमाल से त्वचा को गर्माहट मिलने के साथ ही आराम भी आता है.

#2. अगर आपके पास टोनर है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

#3. अगर आपके पास इनमें से कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो प्रभावित जगह पर बर्फ भी रगड़ सकती हैं. इससे खिंचाव कम हो जाता है.

#4. अगर आपको थ्रेडिंग करवाने के दौरान बहुत अधिक दर्द होता है तो आप पहले से ही उस जगह मिंट वाला टूथपेस्ट लगा सकती हैं.

Tips Before Making Eyebrow

#5. थ्रेडिंग कराने से पहले पाउडर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इससे त्वचा मुलायम हो जाती है जिससे बाल आसानी से निकल जाते हैं.

इन उपायों के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आइब्रो बहुत ज्यादा नहीं बढ़ने पाए. बाल जितने बड़े हो जाएंगे, उतना ही अधिक दर्द होगा.

Keywords : Tips Before Making Eyebrow, Important Tips After Eyebrow Waxing, How do I make my eyebrows better, How should eyebrows be shaped, How to Shape Eyebrows, Essential Tips to Get Perfect Eyebrows, How to do Eyebrows Makeup, How to Shape Your Eyebrows Yourself, How to Shape Eyebrows with Pencil, How to Do Eyebrows with Pencil, Eyebrow Shaping Tips, How to Get Perfect Eyebrows Naturally, How to Do Eyebrows at Home, How to Draw Perfect Eyebrows

Leave a Comment